अन्ना जानवरों को खुला ना छोड़े पशुपालक, नहीं तो होगी कार्यवाही
जांबाज पुलिस अफसर ,तेज बहादुर सिंह ने अपराधों पर लगाया अंकुश , माफियाओं व अपराधियों पर कसा शिकंजा: , क्षेत्र में पुलिस अलर्ट.!!
पुलिस सुरक्षा व प्रशासनिक दायित्व का क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह द्वारा किया जा रहा है सफलतापूर्वक निर्वहन*
जनपद महोबा की तहसील कुलपहाड़ की ग्राम पंचायत सतारी में पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय एवं थाना प्रभारी कुल पहाड़ अपने पूरे दल बल के साथ पंचायत सचिवालय में पहुचे , साथ ही सभी ग्राम वासियों से मैत्रीपूर्ण तरीके से संवाद करते हुए हिदायत दी कि अपने अपने जानवर अपने घरों में सुरक्षित रखें छुट्टा न छोड़ें अगर कोई व्यक्ति जानवरों को छोड़ता है तो आगे चलकर के उनके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे तो आप सभी लोगों से निवेदन है कि अपने जानवरों की स्वयं देखभाल करें, साथ ही साइबर क्राइम के बारे में भी लोगों को जागरूक किया और जूनियर हाई स्कूल सतारी में पहुंचकर के बालिकाओं को महिला आरक्षी ने नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी, साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय कुलपहाड़ व थाना प्रभारी महोदय ने बच्चों को टॉफियां वितरण करते हुए लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से जागरूक किया. इस मौके पर संदीप पाण्डेय ग्राम प्रधान सतारी मौजूद रहे. जनपद महोबा के कुलपहाड़ सर्किल के जांबाज पुलिस अफसर , क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह ने महोबा जिले मे जब से क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ का दायित्व संभाला, तब से क्षेत्र में अपराधों के ग्राफ में कमी एवं कानूनी व्यवस्था का बख़ूबी पालन हो रहा है। क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह एस. टी. एफ. (स्पेशल टास्क फोर्स) लखनऊ से महोबा जनपद के कुलपहाड़ में स्थान्तरित किए गए है. उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में नजर रखी जा रही l वही रेत माफिया, अपराधियों व कालाबाजारियों पर भी शिकंजा कसा है, जिस तरह से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का निर्देश रहा उसमें क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह कहीं पीछे नहीं दिखाई दे रहे है l अपने सिपाहियों एवं स्वयं की कर्तव्यनिष्ठा से लॉ ईन ऑर्डर का क्षेत्र में भरपूर पालन करवाया जा रहा है , वही क्षेत्र में कुछ असामाजिक धन्धों को गुप्त में जमकर चला रहे थे तो क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह की पैनी नजर से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया एवं उचित कार्यवाही कर पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा व अपनी ड्यूटी का भरपूर फर्ज निभाया है। उन्होंने यही नहीं अपितु क्षेत्र में धारा 144 का भरपूर पालन किया कराया साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहयोग से आज क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए हुए है प्रशासन की नीति एवं निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशों का भरसक पालन करने का प्रयास किया. क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह ने क्षेत्रवासियों से यही अपील है कि फेस मास्क सैनिटाइजिंग सोशल डिस्टेंसिंग आदि का विशेष ख्याल रखते हुए घर पर साबुन का प्रयोग करे, साबुन से बार बार हाथ धोए घर परिवार में रह रहे, बुजुर्गों का ख्याल रखें, गरीब लोगों की मदद करें एवं प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न ना करेंं। गरीबों की मदद और जन सहायता की जाए। क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ की क्षेत्रीय लोग प्रशंसा कर रहे है