अवैध कब्जा धारकों पर कार्यवाही
जनपद में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर बमरारा गांव पहुची टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। गुजरे कई सालों से गांव में अवैध कब्जा किए लोगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही थ। जिसपर पांच सदस्यीय टीम ने गांव पहुचकर अवैध कब्जा किए ग्रामीणों से अतिक्रमण की भूमि को मुक्त कराया है। कार्यवाही के दौरान पांच सदस्यीय टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा है।
चरखारी विकासखण्ड के बमरारा गांव में काफी समय से ग्राम समाज की जमीनों को भूमाफियाओं द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है। कई सालों के गुजरने के बाउजूद भी ग्रामीणों ने अवैध कब्जे किए हुए थे। जिसको लेकर पिछले कई वर्षो से लगातार शिकायत की जा रही थी। लेकिन न तो ग्रामीण अवैध कब्जा किए जमीनों को मुक्त कर रहे थे और न ही उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जा रही थी। जिसको लेकर अभी हाल ही में बमरारा गांव के प्रधान ने लिखित शिकायत की थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए पांच सदस्यीय टीम ने बमरारा गांव पहुचकर कड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। आपको बतादें की प्रशासन द्वारा काफी तेजी के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध कब्जा धारकों और भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। प्रधान द्वारा शिकायत करने के साथ भी गांव में अवैध कब्जा किए भूमाफियाओं के खिलाफ राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुचकर कार्यवाही को अंजाम दिया है। कार्यवाही के दौरान पांच सदस्यीय टीम के साथ थानाक्षेत्र की पुलिस भी मौजूद रही है।