विधवा महिला मांग रही है न्याय
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक विधवा महिला न्याय की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हो चली है। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी इस विधवा महिला को अबतक न्याय नही मिल सका है। महिला का आरोप है पति की मृत्यु होने के बाद से आजतक ससुरालजनों द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत कई मर्तबा करने के बाद भी हालात आज भी पहले जैसे बने हुए हैं।
शहर की आलमपूरा निवासी अंजू सिंह ने एसपी महोबा की चौखट पर पहुच न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। अंजू की शादी रपुराखुर्द निवासी महिपाल सिंह से साल 2012 में हुई थी। जिसके बाद तीन वर्षों तक सभी कुछ सही चलता रहा। लेकिन 2015 में अचानक उसके पति की मृत्यु हो गई। तब से लगाकर अब तक उसे लगातार ससुरालियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। विधवा अंजू के सात वर्ष की एक बेटी और छह साल का बेटा भी है। अंजू का आरोप है कि ससुराल पहुचने पर उसके साथ मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी जाती है। जिसकी शिकायत उसने कई मर्तबा पुलिस से की है। लेकिन पुलिस ने अभीतक कोई भी एक्शन नही लिया है। फरियाद लेकर थाने पहुचने पर उसे एसपी से मिलने की हिदायत दी जाती है और जब एसपी के पास पहुँचों तो उसे थाने जाने को कहा जाता है। जिससे वो पूरी तरह से आजिज आ चुकी है। न तो उसकी फरियाद सुनी जा रही है और न ही अबतक उसे न्याय मिल सका है। विधवा महिला का कहना है कि उसके दो बच्चे भी हैं। आखिर इतने बुरे हालात में वो बच्चों की परवरिश करे भी तो कैसे…
चरखारी से बम्होरी बेलदारन सड़क हुई खस्ताहाल
चरखारी (महोबा) चरखारी विकास क्षेत्र की चरखारी से बम्होरी बेलदारन सड़क पूरी तरह से जर्जर होकर ध्वस्त हो चुकी है सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो चला है। चरखारी नगर से बम्होरी बेलदारन की सड़क मात्र 5 किलोमीटर हैै।
ग्रामवासीयो को अपने सभी आवश्यक कार्यों के लिए प्रतिदिन चरखारी आना जाना पड़ता है। गांव के अनेकों बच्चे चरखारी में ही शिक्षा ग्रहण करते हैं। चिकित्सा के लिए भी ग्रामीण चरखारी आते जाते हैं। लेकिन सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी है। कि ग्रामवासी अब उपरोक्त सड़क से आने जाने में दुर्घटना होने की प्रबल संभावना जता रहे हैं।
ग्राम वासियों का कहना है कि यदि कभी अकस्मात चिकित्सा के लिए उन्हें रात्रि मैं चरखारी जाना पड़ जाए तो सड़क इतनी खराब है कि उपरोक्त सड़क से जाने में डर लगने लगा है कि कहीं दुर्घटना ना घटित हो जाए। ग्राम प्रधान श्रीमती वर्षा रानी के पति राम सिंह पाल, पवन यादव रामअवतार, हल्के कुशवाहा, रामफल अहिरवार, वीरू, दससी दादी, देशराज अहिरवार आदि अनेकों ग्राम वासियों ने बताया कि उनके द्वारा उपरोक्त सड़क को बनवाने के लिए प्रशासनिक एवं राजनैतिक सभी लोगों से न जाने कितनी बार कहा गया है। लेकिन कोई भी अभी तक उपरोक्त सड़क को बनवाने में सफल नहीं हो सका प्रधान पति द्वारा बताया गया कि अभी 2 दिन पूर्व ही माननीय विधायक जी से मिलकर जब उपरोक्त खस्ताहाल सड़क को बनवाने के लिए कहा तो उन्होंने बताया है कि सड़क के टेंडर हो चुके हैं। लेकिन ग्रामवासी अभी सड़क बनने के प्रति आश्वस्त नहीं हैं उनका कहना है कि ऐसे आश्वासन उन्हें कई बार दिए जा चुके हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है वहीं गांव के समाजसेवी उमेश पाठक उर्फ छुनंन महाराज ने भी बताया कि उनके द्वारा भी उपरोक्त सड़क को बनवाने के लिए हर तरह से प्रयास किए गए हैं। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही है, उपरोक्त सड़क पर चलने वाले ट्रकों, डमफरो को जो गांव के पहाड़ में होने वाले खनन के लिए लगे हैं। उन्हें भी ग्राम वासियों के हित में बंद कराया जाना चाहिए क्योंकि उपरोक्त ट्रक एवं डंपर बड़ी तेजी से आते जाते हैं। और कभी भी स्कूली बच्चों के साथ सड़क खराब होने की वजह से दुर्घटना की संभावना लगी रहती है।
ग्राम वासियों का कहना है कि गांव के खनिज पहाड़ का पट्टा निरस्त करके उपरोक्त सड़क पर भारी वाहनों की बहुतायत को रोका जाए जिससे कोई अनहोनी घटित ना हो, सड़क के अतिरिक्त गांव में एक पुल है वह भी बेहद खराब स्थिति में है। जिसको बनवाने के लिए भी ग्राम वासियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है ग्राम वासियों के अनुसार अब उन्होंने उपरोक्त सड़क और नाला बनने की आस ही छोड़ दी है। ग्राम वासियों द्वारा कहा गया कि यदि प्रशासनिक एवं राजनीतिक लोग उनकी समस्या पर सहानुभूति पूर्वक शीघ्र ही संज्ञान नहीं लेते और उनकी समस्या का निस्तारण नहीं करते तो वह आगे आने वाले चुनावों का बहिष्कार कर देंगे।
कोतवाली चरखारी में थाना समाधान दिवस संपन्न
चरखारी (महोबा) आज कोतवाली चरखारी में शासन की मंशानूरूप एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सुधा सिंह के कुशल निर्देशन में आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का उप जिलाधिकारी पीयूष जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
थाना दिवस में मात्र 4 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से तीन शिकायतें राजस्व से संबंधित रही एवं एक शिकायत पुलिस से संबंधित रही मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका। उप जिलाधिकारी द्वारा सभी शिकायतों पर गौर करने के उपरांत आवश्यक निर्देश देते हुए संबंधित राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए भूमि संबंधी विवादों की पैमाइश करा कर शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। थाना दिवस में एसआई मूवीन अली चौकी इंचार्ज विनोद सिंह, तहसील चरखारी के अनेकों राजस्व निरीक्षक, कानूनगो एवं सदर लेखपाल लक्ष्मण सिंह उपस्थित रहे।
KHABAR MAHOBA NEWS
जतन सिंह चरखारी, महोबा।