उत्तर प्रदेश के नागरिकों को 300 यूनिट फ्री बिजली

By FREE THINKER Nov 19, 2021

सपा में ही है दलित व पिछड़ों का सम्मान : आर एस कुशवाहा पूर्व विधायक

अजनर। विकास खण्ड जैतपुर क्षेत्र के ग्राम अजनर के एक प्राइवेट विद्यालय में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जनसंवाद संगोष्ठी संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सपा के नेता पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ,पुष्पेन्द्र यादव व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्राण सिंह यादव ने की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री सिद्ध गोपाल साहू ,पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना , मनोज तिवारी , उपेन्द्र द्विवेदी , हल्लू कुशवाहा , देशराज कुशवाहा ,हसमत , मुंशी मेम्बर ,कल्लू उस्ताज सहित तमाम कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे । ग्रामीणों से जनसंवाद कर सपा ने भाजपा की गिनाई कमियां

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने गांव अजनर में जनसंवाद किया गया और चौपाल लगाई है। सपाइयों ने लोगों को भाजपा सरकार की कमियां गिनाई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी की ही सरकार बनेगी। जिसके बाद 10 लाख रोजगार तत्काल प्रभाव से दिए जाएंगे। इसमें सबसे पहले शिक्षामित्रों को 12 घंटे के अंदर बहाल किया जाएगा और उत्तर प्रदेश के नागरिकों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। योगी-मोदी ने देश-प्रदेश को कमजोर किया है। भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, जिसे बाद में जुमला बता दिया गया। महंगाई चरम पर है। दो करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज प्राइवेट नौकरी भी नहीं मिल रही है। बसपा में दलितों का शोषण हो रहा है। अब वह पार्टी नहीं दुकान बन गई है। वहां पैसा चलता है।

पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पुष्पेन्द्र यादव ने जनसंवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मन बात बहुत सुनी जनता ने अब उन्हें जनता की बात सुननी होगी। आगामी विधानसभा में भाजपा का सुपरा होगा साफ। सपा की पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार। उत्तर प्रदेश में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। खुलेआम हो रहा है लूट और दुरचार। सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। झूठ बोलने में माहिर है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। 

सपा युवा नेता मनोज तिवारी ने ने लोगों को बताई अखिलेश यादव की प्राथमिकताएं, भाजपा की नीतियों को बताया जनविरोधी इस मौके पर उन्होंने भाजपा को भी जमकर घेरा है।उत्तर प्रदेश की सरकार में बढ़ती बेरोजगारी महगांई खाद के दाम बिजली के दाम सरसो के तेल के दाम दाल पेट्रोल डीजल घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ लोगो को जागरूक किया समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के लिए अभी से मेहनत सुरु करनी होगी।

सपा जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए हम सबको मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना हैं आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सपा सरकार बनाना है।

इस मौके पर नवल कुशवाहा, धीरेन्द्र यादव , यूसुफ मंसूरी ,भागीरथ यादव, सुरेंद्र कुशवाहा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मोहम्मद साकिर एडवोकेट ने किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *