कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

By FREE THINKER Nov 10, 2021

सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Mahoba news। महोबा जिले में सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। जिसकी वजह से खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को विकास भवन गेट पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर दी। जिसमें 30 कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त एवं सहकारिता आरपी गुप्ता को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है।

इस्तीफा देने वालों में बलवंत सिंह, अच्छेलाल, रतन सिंह, मनीष मिश्रा, रामाश्रय, अशोक कुमार, प्रेमचंद्र, घनश्याम, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार सहित 30 लोगों ने एक साथ मिलकर इस्तीफा दे दिया।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक

श्रीनगर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सोनी गेस्ट हाउस श्रीनगर में प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सेवक राम नंदवानी, जिला प्रभारी आशीष शिवहरे, कोर कमेटी अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता  की संयुक्त अध्यक्षता में श्रीनगर व्यापारियों के साथ संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से क्रांति गुप्ता जी को नगर अध्यक्ष पद पर समस्त व्यापारियों की सहमति से जिला अध्यक्ष सेवक राम नंदवानी द्वारा मनोनीत किया गया। उनके साथ महामंत्री मनोहर अग्रवाल को एवं मंत्री पद पर वीरेंद्र  श्रीवास को कोषाध्यक्ष अंकित गुप्ता को एवं मीडिया प्रभारी अजय शुक्ला को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। श्रीनगर अध्यक्ष क्रांति गुप्ता एवं उनकी समस्त टीम को मनोनयन पर फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री डॉ अजय वरसैया जिला मीडिया प्रभारी पंकज गुप्ता जिला उपाध्यक्ष मनोज छावला महोबा नगर अध्यक्ष बॉबी साहू जी कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता कोर कमेटी सदस्य सत्येंद्र गुप्ता नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटू साहू एवं श्रीनगर के सम्मानित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *