क्षेत्र में दहशत का माहौल लोहे के खुनते से की हत्या

लाठी-डंडों लोहे के खुनते से एक युवक की हत्या

कोटरा,पनवाड़ी। थाना पनवाड़ी क्षेत्र के ग्राम कोटरा निवासी मलखान पुत्र बाबूलाल यादव उम्र 40 वर्ष बीती रात्रि शाम को घर साइकिल से खाद के लिए  बंदों सोसाइटी  के लिए निकला था। 

जब देर रात्रि तक मलखान घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगो ने उसकी खोजबीन गांव में की लेकिन कहीं पता नहीं चला। जब सुबह हुई तो उसकी खोजबीन की गयी। सुबह जब राहगीर निकले तो खून से लथपथ उसका शव बेंदो कोटरा मार्ग मसान बाबा आश्रम स्थित हैंडपंप के पास पड़ा था। इसकी सूचना मृतक के परिवारजनों को दी मौके पर परिवार जनों ने देखा कि उसका शव खून से लथपथ पढ़ा था। ये देख कर परिवार जन दंग रह गए और इसकी सूचना पनवाड़ी कोतवाली को दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव आसरे ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया

वहीं मृतक के भाई पहलाद सिंह ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर में उल्लेख किया कि मेरे भाई की हत्या हल्काई पुत्र चुंटाई जगपुरा थाना पनवाड़ी, सेवाराम उर्फ शिव्वा पुत्र छिदामी  निवासी  थाना पनवाड़ी, रामप्रसाद पुत्र जोग्गा निवासी गररौली थाना पनवाड़ी के खिलाफ लाठी-डंडों लोहे के  खुनते से हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर धारा 302 ,201,34, भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ टीम गठित कर छापामारी कर रही है, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्यक्त है।

तीन हेलीकॉप्टरों के साथ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोबा

देश के लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन हेलीकॉप्टरों के साथ महोबा पहुंचे।

जहां पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी एवं राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल द्वारा देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री की अगुवाई की गई।  सभा स्थल लोगों से खचाखच भरा रहा, 3240 करोड़ की लागत से संचालित योजनाओं का प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। लोकार्पण, महोबा, हमीरपुर, बांदा वा ललितपुर में संचालित अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, एवम मसगांव चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना, का प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। 

लोकार्पण, प्रधानमंत्री द्वारा करोड़ों की लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण के कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक महोबा राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत एवं जनपद महोबा के समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

KHABAR MAHOBA NEWS

अमन तिवारी महोबा 

गंभीर अवस्था में पड़े घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया


Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *