खबरों का IPL, आज 11.10.2021 की Letest खबर एक साथ || फूड इंस्पेक्टर का आशीर्वाद प्राप्त किराना व्यापारी द्वारा बेची जा रही घटियाघाट सामग्री

फूड इंस्पेक्टर का आशीर्वाद प्राप्त किराना व्यापारी द्वारा बेची जा रही घटियाघाट सामग्री 

जैतपुर के किराना व्यापारी वीरेंद्र उर्फ गुड्डा सेठ के द्वारा घटिया खाद सामग्री तेल सुपारी रिफाइंड तेल प्रतिबंधित गुटखा जैसे पुजारी आदि सामग्री धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है जैतपुर बेलाताल मैं किराना व्यापारी कोई भी रेट लिस्ट नहीं दर्शाता है न हीं बताता है और ना ही दुकान पर चस्पा किए हुए।

किराना व्यापारी अपनी मनमर्जी के हिसाब से खाद्य सामग्री को विक्रय करते हैं जिससे गरीब जनता की जेब को चूना लगाया जा रहा है।

इसी व्यापारी के द्वारा कुछ समय पहले नकली तेल विक्रय किया गया था जिस तेल के द्वारा सामग्री तैयार की गई थी उससे महिलाएं व बच्चे उस सामग्री को खाकर बीमार पड़ गए थे। यह प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी था लेकिन उस व्यापारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई इस कारण जैतपुर बेलाताल के किराना व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं जैतपुर बेलाताल के किराना व्यापारियों के ऊपर फूड इंस्पेक्टर का आशीर्वाद प्राप्त है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में कब लेते हैं।

किसान की हुई दर्दनाक मौत 

महोबा। विकासखंड कबरई अंतर्गत महोबा कोतवाली क्षेत्र ग्राम मझलवारा में  किसान की दर्दनाक मौत गई है। आपको बताते चलें पूरा मामला इस प्रकार है कि  बटाई के खेत पर करवा रहा था रोतर्वेटर से जुताई ट्रैक्टर  से पैर फिसल कर रॉटवेटर में फसकर किसान की हुई दर्दनाक मौत

रेपुरा कला समीप पचपहरा बांध के पास

खेत पर चल रहे रोतर्वेटर  से किसान का पैर फिसल  जाने से रोतर्वेटर में पैर फस जाने से दर्दनाक मौत हो गई जिस पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश और किसान की मौत हो जाने से परिवार  में छाया मातम छा गया। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर छोड़ मौके से हुआ फरार ग्रामीणों को मिली सूचना से ग्रामीण की उमड़ी भीड़ किसान की हालत देख दी  गयी पुलिस को सूचना।

मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति किया जागरुक ।

महिलाओं/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीडन के रोंकथाम हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान मिशन शक्ति फेज-3.0 के तहत आज दिनांक 11.10.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर नोडल अधिकारी मिशन शक्ति/प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती रीता सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने थानाक्षेत्र के अम्बे गेस्ट हाउस महोबा में  मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जागरुकता कार्यक्रम में निरीक्षक श्रीमती रीता सिंह द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि  आपको अगर कोई भी परेशान करता है तो  उसकी शिकायत आप अपने नजदीकी थाने में स्थापित ‘महिला हेल्प डेस्क’ में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी से बिना डरे हुये अपनी बात पूरी गोपनीयता के साथ कर सकती हैं जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये आपकी समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जायेगा, आपातस्थिति में आप पुलिस की आपात सेवा डायल 112 पर फोन कर सकती  है आपको तत्काल सहायता प्राप्त हो जायेगी ।

इसके साथ ही टीम  द्वारा अन्य हेल्पलाइन नम्बरों वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108,  साइबर अपराध हेल्पलाइन- 155260 एवं महिला कानूनों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई ।

जहा डाकुओ के सरदार करते थे पूजा 

चरखारी (महोबा) में शारदीय नवरात्रि में चरखारी के प्रसिद्ध प्राचीन देवी स्थलों में से एक मैया मदारन माता का स्थान, स्थानीय लोगों के साथ साथ संपूर्ण बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र बिंदु है। शारदीय नवरात्रि में पूरी नवरात्रा में मंदिर परिसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। और मंदिर में दूर-दूर से लोग अपनी मन्नतें मांगने आते हैं। बताते हैं कि प्राचीन समय में जब बुंदेलखंड में डाकुओं के गिरोह हुआ करते थे, तब मन प्यारे नामक डाकू माता के स्थान में आकर के उनकी सेवा पूजा करते हुए मंदिर के आसपास के जंगलों एवं पर्वतों में शरण लिया करता था कालांतर में माता के स्थान की प्रसिद्धि निरंतर बढ़ती गई और आज मंदिर परिसर काफी विकसित स्थिति में आ गया है। लेकिन आज भी मैया पूर्व की भांति खुले मैदान में ही बिराज कर भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करती हैं।

प्रधान का कहना लोगों ने वोट नहीं दिए हम सुविधाएँ नहीं देंगे 

महोबा के चरखारी विकासखंड में ग्राम पंचायत रिवई ग्रामीण के छोटे कस्बे मैं रह रहे सन 1982 से गरीब मजदूर वेवास लोगों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान। ग्राम रिवई के जतौरा मौजे के पास ग्राम पंचायत रिवई के ग्रामीणों का कहना है की हमारे यहां कोई व्यवस्था नहीं है ना ही सड़क का निर्माण हुआ और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे है बरसात में लोगों को निकलने में होती है परेशानी और ना कोई बिजली की व्यवस्था की गई ना उज्जवल योजना का लाभ नहीं मिला अंधेरे में काट रहे गरीब बेबस लोग अपनी जिंदगी ग्राम प्रधान रिवई श्रीपत पाल को अवगत कराया तो प्रधान का कहना है की आप लोगों ने हमें वोट नहीं दिए और ना ही आप लोगों ने हमारा समर्थन किया तो हम आपकी कोई मदद नहीं करेंगे आप अपनी समस्या कही और जा कर सुनाओ । अपनी परेशानी का प्रार्थना पत्र मंगल दिवस चरखारी में कई बार सौंपा चरखारी में किसी अधिकारियों ने नहीं सुना तो महोबा जाकर डीएम साहब को प्रार्थना पत्र सौंपा।

बीते सालों में आज तक कोई व्यवस्था नहीं हुई तो मीडिया से रूब रूब होकर बताया कि अंधेरे में और कीचड़ में काट रहे अपनी जिंदगी अभी भी मीडिया से लगाए हुए उम्मीद देखते हैं। यहां की  हालात वैसे की वैसे हैं या कुछ विकास होगा जगह ग्रामीणों की  मौजा जतौरा मोड के खुड़े के पास ग्राम रिवई का है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *