ख़बर महोबा में देखिए एक गांव जिसको इतना साफ सुंदर और आकर्षक बना दिया कि एक पंचवर्शी तो शायद साफ़ सफाई कराने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। गांव है गुगौरा, प्रधान है मनोज राजपूत जो अपनी दबंगई के चलते नहीं करवा रहे हैं दलित बस्ती में सफाई। लोगों में इतना खौफ है कि वह अपनी शिकायत बताने से भी डरते हैं।
आज ख़बर महोबा की टीम जब गांव में कुछ जरूरी काम से पहुंचे तब वहां लोगों ने बताया और पता चला की गांव की महीनों से सफाई नहीं कराई गई है। सड़क पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा है और गड्ढे भी ऐसे जिसमे छोटे बच्चे डूब जाए। सड़क कीचड़ से लबालब है, छोटे बच्चों का तो निकलना ही मुश्किल है। जगह जगह कूड़ा पड़ा हुआ मिला। कुछ गांव वालो ने बताया कि उन्होंने आज तक सफाई कर्मचारी ही नही देखा अपने मौहल्ले में कभी।
गांव की सफ़ाई देख आप भी चौक जायेंगे। देखिए नीचे दिया हुआ वीडियो