Breaking NEWS
Wed. Mar 26th, 2025

गुणवत्ता विहीन सोलर व स्ट्रीट लाइट लगवाईं गई

जैतपुर ( महोबा )— गुणवत्ता विहीन सोलर व स्ट्रीट लाइट लगवाईं गई 

विकासखंड जैतपुर में सोलर व स्ट्रीट लाइट में वरती गई लापरवाही जिस कारण केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लगा पलीता । सरकार की मंशा थी कि गांवों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो लेकिन भ्रष्टाचार के चलते यह सम्भव नहीं हो पाया ।
नेडा फर्म के साथ साथ अन्य फर्मों को भी नजरअंदाज किया गया जो लिखित रूप से दो वर्ष की गारण्टी ले रही थी ।
जैतपुर ,कुलपहाड़ की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठेकेदारो ने खण्ड विकास अधिकारी को दो साल की गारंटी के साथ लगाने को कहा था व सोलर का रेट प्रति लाइट 14000 व स्ट्रीट का रेट 2000 में लगाने की बात कही थी । ठेकेदारों ने बताया कि हमें काम नही दिया गया और यह कहा गया कि इसके मालिक सचिव व प्रधान है उन्हीं से सम्पर्क करो ।खास तौर पर उनको प्रमुखता दी गई जिसने अच्छा खासा कमीशन दिया । ज्यादातर सप्लाई श्याम कंट्रक्सन , व हिन्दुस्तान ट्रेडिंग कम्पनी ने किया जिसमें 50 प्रतिशत से भी अधिक कमीशन का बंदर बांट किया गया इसी कारण आज यह समस्या है कि विकास खंड जैतपुर में 60 प्रतिशत लाइटें खराब पड़ी है । जबकि ऐसा प्रावधान था कि उच्च क्वालिटी की लाइटें नेडा विभाग द्वारा ही लगवाई जाए लेकिन कमीशन के चक्कर में नेडा विभाग से किसी ने नहीं लगवाई विकासखंड की पंचायतों में लगभग 95% गांव में सोलर लाइट व स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई जिनमे सोलर लाइट की वास्तविक कीमत ₹10000 है जिसको ₹23000 में लगवाया गया इसी प्रकार से स्ट्रीट लाइट की कीमत ₹1000 है जो 4000 से लेकर ₹7000 तक में लगवाकर आपस में कमिसन बांटा गया है और संबंधित अधिकारियों ने अच्छी कमाई की है।
 विकासखंड के अधिकांश गांव में श्याम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड फर्म व हिंदुस्तान ट्रेडिंग कम्पनी के द्वारा मुख्य रूप से यह लाइटें लगवाईं गई ।
वर्तमान में गांवो में यह लाइटें खराब पड़ी हुई है इसके अलावा स्ट्रीट लाइटें भी खराब है जिसको ना तो ठेकेदार द्वारा ठीक करवाया जा रहा है। फर्म के मालिक रामजी मिश्रा द्वारा कूट रचित चाल के चलते यह लाइट लगाई गई हैं और ग्राम प्रधानों से वादा किया था कि इसकी रिपेयरिंग 2 साल तक मेरे द्वारा कराई जाएगी लेकिन अब इनके द्वारा किसी भी गांव में रिपेयरिंग नहीं कराई जा रही है कई ग्राम प्रधान दूरभाष द्वारा इसको सूचित भी कर रहे हैं लेकिन यह ठीक नहीं करवा रहा है क्योंकि उस समय इस फर्म के मालिक से कोई भी लिखित दस्तावेज नहीं लिया गया था। इसी के चलते यह ठेकेदार किसी भी गांव की लाइट ठीक नहीं करवा रहा है। 

ग्राम पंचायतों में प्रकाश व्यवस्था के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार बरता गया है मोटी रकम कमाने के चक्कर में ग्राम पंचायत में यह लाइट लगाई गई है जिनमें केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई की धनराशि का दुरुपयोग कर इस धनराशि का बंदरबांट किया गया है ।
विकास खण्ड जैतपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी जैतपुर को लिखित शिकायत कराई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
 यदि विकास खंड जैतपुर की जांच कराई जाए तो कई अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होना तय है लेकिन यह कमीशन ऊपर तक गया है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी इस संबंध में चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि बार-बार इस संबंध में खबरें प्रकाशित की गई हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
 यहां तक कि खंड विकास अधिकारी जैतपुर भी चुप्पी साधे हुई हैं आज तक वह किसी गांव में लाइटों की शिकायत होने पर भी देखने नहीं गई हैं
 ।KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *