गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग, लाखों का सामान हुआ खाक

गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग,
लाखों का सामान हुआ खाक….

बाल बाल बची जान….
खाक हुआ पूरी गृहस्ती का सामान….
मामला जनपद महोबा के ग्राम सतारी का है जहां पर सुजान सिंह सेंगर उम्र लगभग 75 वर्ष अपनी पत्नी इमरत उम्र लगभग 70 वर्ष एवं दो लड़कों के साथ रह रहा था । बूढ़ी मां जब खाना पका रही थी तभी रसोई गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और पूरा घर अपनी चपेट में ले लिया । जिससे घर में आग लग गई और सारी गृहस्ती का सामान खाक हो गया। जिसमें 2 कुंटल गेहूं 50 किलो चना तथा 50 किलो चावल एवं 30,000 नगदी कैश रखा हुआ था यह सारा सामान आग की चपेट में आने पर नष्ट हो गया।
घटना दिनांक 26 जुलाई 2022 के सुबह लगभग 7:00 बजे की है जब बूढ़ी मां अपने पति के लिए चाय नाश्ता बना रही थी तभी गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और यह आग फैल कर बूढ़े मां बाप के कमरे को अपनी चपेट में ले लिया.।
आग को देख पड़ोसी व ग्रामीण दौड़े और आग को बुझाने का प्रयास किया इसी दौरान बड़े पुत्र वीर सिंह सेंगर उम्र लगभग 50 वर्ष दृष्टि को बचाने के चक्कर में अपनी जान हथेली पर रखकर सामान निकालने की कोशिश की और अपने मां बाप को बचाते समय वीर सिंह का पैर जल गया।
पड़ोसी व ग्रामीणों की मदद से आखिरकार आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता सारी गृहस्ती जलकर खाक हो चुकी थी।
          दिनेश राजपूत की रिपोर्ट
   जिला संवाददाता खबर महोबा उत्तर प्रदेश
KHABAR MAHOBA News
x

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *