ग्रामीणों ने सुंगिरा कोटेदार के ऊपर लगाया राशन डकारने, और जनता को गुमराह करने का आरोप

By khabarmahoba.in Sep 16, 2022

KHABAR MAHOBA News
सुंगिरा कोटेदार डकार रहा गरीबों का राशन

अगस्त माह का वितरण नहीं किया राशन…

ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप…

हरि सिंह की पत्नी ‘ सरोज’ है, “कोटेदार”…..

कोटेदार की मनमानी….

गरीबों की सुनने में होती है आनाकानी…

जनपद महोबा के तहसील कुलपहाड़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुंगिरा का मामला….

आप सभी देश विदेश की अनेकों खबरों से रूबरू होते रहते हैं जिसमें अनेकों भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैं… ऐसा ही मामला जनपद महोबा के ग्राम पंचायत सुंगिरा का सामने आया है जिसमें ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं…

ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार अपनी मनमानी करता है वह समय पर कभी भी राशन का वितरण नहीं करता है, और किसी की भी नहीं सुनता, अपनी मनमानी करता रहता है…!!!

ग्राम वासियों ने कोटेदार के ऊपर भ्रष्टाचार और सभी ग्राम वासियों के राशन को डकारने का आरोप लगाया है…, ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार ने अगस्त माह का राशन वितरण नहीं किया और यह कह कर ग्रामीणों को गुमराह किया कि राशन नहीं आया है, जबकि उसी ग्राम पंचायत के दूसरे कोटेदार ने राशन का वितरण किया….!!!

ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार अपनी मनमानी करता है जब उसे राशन वितरण करना होता तो करता है अन्यथा ताला बंद करके चला जाता है जबकि सरकार की ओर से एक माह में 10 दिन “सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान” खुलने का फरमान जारी है…

इस संबंध में जब पत्रकारों ने राशन विभाग के अधिकारी “सप्लाई इंस्पेक्टर” से बात की तो ‘महोदय’ भी कोटेदार के पक्ष से सहमत होते दिखाई दिए…

सप्लाई इंस्पेक्टर महोदय का कहना है कि राशन कभी कभार ही आता है…

जबकि सरकार की ओर से प्रतिमाह गरीबों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राशन दिया जाता है…

किंतु ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से ग्रामीणों का शोषण हो रहा है…

अब देखना हैं कि जिले के वरिष्ठ एवं ईमानदार अधिकारी इस विषय में क्या कार्यवाही करते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *