घटिया सड़क निर्माण कार्य से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

KHABAR MAHOBA News
बिन मोरंग खिलाया रंग…

रंग हुआ बेहद बेरंग…

खुली पोल सब हो गए दंग…

रंग में पड़ गई अब तो भंग…

यह कविता कर्मचारियों की चापलूसी भरी चाल से लोगों को गुमराह करने पर व्यंग्य है…

नमस्कार साथियों आप सभी जुड़े हैं खबर महोबा के साथ…

जनपद महोबा के तहसील कुलपहाड़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुंगिरा का मामला सामने आया है जहां पर ग्रामीणों ने ग्राम में पड़ रही एन्टर लॉकिंग सड़क में मानक के अनुसार कार्य न होने का आरोप लगाया है…

जनपद महोबा के सुंगिरा ग्राम में एन्टर लॉकिंग सड़क निर्माण कार्य चल रहा है ग्रामीणों के अनुसार दबंग ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है जो मानक के अनुसार कार्य को अंजाम नहीं दे रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क 4. 50 मीटर चौड़ी बनाए जाने का प्रावधान है और नाली निर्माण अलग से होना चाहिए जो कि मानक के रूपरेखा में सम्मिलित है …

एन्टर लॉकिंग सड़क कार्य मनरेगा के अंतर्गत किया जा रहा है किंतु इसमें ठेकेदार का हस्तक्षेप जारी है ठेकेदार अपनी मनमानी के अनुसार सड़क में बिन मोरंग, बिना रेत के और घटिया सीमेंट से निर्माण कार्य कर रहा है..!! सड़क के दोनों और नाली निर्माण में कच्ची ईंट का लगाया जाना अधिकारियों के मुंह पर तमाचा के समान है…

सड़क में सीमेंट की ईंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, 1 फीट खुदाई करके मोरंग गिट्टी सहित मजबूती देनी चाहिए , तो वहीं ठेकेदार बिन मोरंग, बिना रेत गिट्टी के घटिया सीमेंट और मिट्टी युक्त क्रेशर डस्ट का उपयोग कर रहा है और खानापूर्ति कर योजना से पैसे हड़प करने की मंशा रखता है इस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।

ग्रामीणों ने इस संदर्भ में ग्राम प्रधान को सूचना दी किंतु प्रधान जी ने भी इस विषय में हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की…

एक ओर योगी और मोदी सरकार देश के विकास के लिए जगह-जगह सड़क निर्माण का कार्य चला रही है ताकि प्रत्येक गांव शहर को जोड़ा जा सके तो वहीं पर ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार और अधिकारी अपनी जेबें भरने में कसर नहीं छोड़ रहे।

अब देखना है जिले के वरिष्ठ एवं ईमानदार अधिकारी अपनी क्या प्रतिक्रिया देकर क्या कार्रवाई कर रहे हैं…

ब्यूरो रिपोर्ट

खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *