रामजीवन यादव का नामांकन आज
चरखारी विधानसभा सीट पर बड़ा फेर बदल, कुछ दिन पहले सामाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल करा चुके अजेंद्र सिंह राजपूत का टिकट काट कर प्रत्याशी रामजीवन यादव को दे दिया गया।
महोबा जिले की चरखारी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी रामजीवन यादव का नामांकन आज करने जायेंगे। लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि श्री रामजीवन जी की समाज में कोई पकड़ नहीं है।
समाजवादी पार्टी ने विक्रम सिंह राजपूत एवं चौधरी धूराम लोधी को टिकट नही दिया, फिर इसके बाद तो अति कर दी श्री अजेंद्र सिंह का नामांकन होने पर भी टिकट काट दिया। इससे लोगों में काफ़ी नाराजगी है।
फेसबुक पर एक यूज़र का कहना था कि अजेंद्र सिंह राजपूत का टिकट होने पर समाजवादी पार्टी को पूरा यादव समाज मिल रहा था लेकिन अब श्री राम जीवन यादव जी के टिकट होने से यादव समाज पूरा नहीं मिलेगा यदि आप समाजवादी के हितेषी हैं तो अपने प्रत्याशी को सत्य से क्यों नहीं अवगत करा रहे हो झूठे आंकड़े देना प्रत्याशी के साथ धोखा होता है| यादव समाज दो भागो मे बटेगा यही सत्य है| अगर यह सत्य नही है तो आप विचार करे🙏🙏🙏