चरखारी विधायक द्वारा लगाया गया जनता दरबार*

KHABAR MAHOBA News* चरखारी विधायक द्वारा लगाया गया जनता दरबार*

भरवारा प्रतिनिधि पनवाड़ी विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरवारा स्थित पंचायत सचिवालय में रविवार को चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत (गुड्डू भैया) द्वारा जनता दरबार लगाया गया विधायक ब्रजभूषण राजपूत का भाजपा कर्ताओं और ग्राम प्रधान द्वारा फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया जिसमे सभी प्रकार की जन समस्याओं को सुना और तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान किया शिकायतों में सबसे जादा विधवा विकलांग और दिव्यांग पेंशन की शिकायते आई साथ ही पात्रों को आवास नही दिए जाने की शिकायते आई इस मौके पर गरीब असहाय बुजुर्गो को ठंड से बचाने के लिए 108 कम्बलो का वितरण किया गया साथ ही दरबार में आई महिलाओं को साड़ी और युक्तियों को सूट का कपड़ा वितरण किए गए . ..

कंबल और कपड़े पाकर बुजुर्गो व महिलाओ के चेहरे खिल गए साथ ही खेल कुंद को बड़ावा देने के लिए विधायक द्वारा बच्चो को क्रिकेट किट चिड़िया बल्ला किट भरवारा और विजयपुर टीम को दी गई भाजपा कर्ता अंजुल सक्सेना संतोष विश्वकर्मा संतोष पाठक पनवाड़ी ब्लाक प्रमुख श्रीप्रकास अनुरागी जैतपुर ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत पर तहसीलदार कृष्णराज सिंह ज्वाइंट वीडियो दिनेश चन्द्र एडीओ पंचायत दयाशंकर जायसवाल सचिव राहुल पाठक लेखपाल शिवकरण कुशवाहा किसान सहायक ऋषि केश द्विवेदी सहित तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे राजू राजपूत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरवारा, शिवकुमार,हरिश्चंद रोहित जयप्रकाश नायक देवेंद्र राजपूत उदयभान जीतेंद्र सिंह आदि प्रधान मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *