जिले में कई जगह लगाया गया खाद जाम

By FREE THINKER Nov 1, 2021

खाद ना मिलते देख किसानों का सब्र दे गया जवाब, जिले में कई जगह लगा जाम

महोबा। महोबा जिले में जहां वर्तमान में किसानों की बुवाई का समय चल रहा है। सभी किसानों को खाद की बेहद आवश्यकता है लेकिन खाद की किल्लत किसानों का पीछा नहीं छोड़ रही। प्रतिदिन किसान खाद की आस में साधन सहकारी समितियों एवं खाद की दुकानों पर लाइन लगाने को मजबूर हो रहा है।

 आज किसानों में खाद के मिलने की आस जगी थी क्योंकि किसानों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि जनपद महोबा में खाद की काफी बड़ी मात्रा साधन सहकारी समितियों में वितरण के लिए भेजी गई है। लेकिन जब उन्होंने साधन सहकारी समितियों मै ताला लगा देखा तो किसानों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने जिले भर में जाम लगाकर प्रशासन मुर्दाबाद, किसान यूनियन जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद, जय जवान जय किसान के जमकर नारे लगाए और जनप्रतिनिधियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

 किसानों द्वारा चरखारी के मंडी चौराहे पर, पनवाड़ी में हाइवे महोबा तिराहे पर, कुलपहाड़ आदि के मुख्य मार्गों पर जाम लगाया गया। जिसमे BJP को छोड़कर सभी पार्टियों का समर्थन मिला। किसानों ने मंडी समितियों पर खाद के ब्लैक मार्केटिंग का भी आरोप लगाया। किसानों द्वारा आरोप लगाया गया कि मंडी सचिव कुछ अपने पहचान वाले लोगों को रात्रि में ही ब्लैक में खाद दे रहे हैं। कुछ किसानों को 10 से 20 बोरी खाद मिल रही है और कुछ किसानों को एक भी बोरी खाद नहीं मुहैया कराई जा रही कुल मिलाकर किसानों द्वारा कहा गया कि उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है। स्थिति की नजाकत को भांपते हुए अधिकाारियो ने किसानों को समझा बुझा कर शांत करने का काफी प्रयास करते रहे लेकिन किसान टस से मस नहीं हो रहे थे बड़ी मशक्कत के बाद जब जिन किसानों के पास पहले से ही टोकन हैं उन् किसानों को खाद तुरंत मुहैया कराने का आश्वासन दिया एवं जिनके पास अभी तक टोकन नहीं है उन किसानों को टोकन दिलाने का आश्वासन दिया और खाद वितरण प्रारंभ कराया तब जाकर किसानों द्वारा जाम खोला गया।

चरखारी में खाद की मारामारी को लेकर हुए सड़क जाम को देखते हुए किसानों की परेशानियों को समझते हुए उप जिलाधिकारी पियूष जयसवाल ने किसानों की समस्या के निराकरण के लिए चरखारी तहसील की समितियों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है ।जिससे खाद वितरण में हो रही गड़बड़ी को सुधारा जा सके और किसानों को खाद आसानी से उनके गांव में उपलब्ध हो सके। उप जिलाधिकारी पीयूष जायसवाल चरखारी की समस्या को समझाते हुए एचाना ,गुढ़ा, खरेला की समितियों पर जाकर उनका रजिस्टर चेक किया और उनके स्टाक पर भी नजर डाली ।समितियों के बाहर खड़े किसानों उप जिलाधिकारी चरखारी मैं बात कर उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया ।साथ ही यह भी कहा कि सभी को समय रहते खाद की उपलब्धता होगी। सरकार के भी ऐसे निर्देश जहां भी गड़बड़ियां हो रही है। उन्हें भी शीघ्र ही गहनता के साथ सुलझाया जाएगा ।जिससे किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *