धूमधाम से मनाया गया दीपावली का त्योहार
Mahoba News। इस वर्ष महोबा जिलेे के प्रत्येक गांव में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। दीपों के इस त्योहार पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की, खरीददारी की। घरों में दीप जलाकर पर्व को मनाया गया। पूरा गाँव रोशनी से नहाया हुआ था। लोगों ने अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाया हुआ था। अमावस्या की रात में पूर्णमासी जैसा उजाला था। शाम के समय मां लक्ष्मी व श्री गणेश का पूजन कर पर्व मनाया।
देर रात तक युवाओं ने पर्व पर जमकर आतिशबाजी की। वहीं सुबह से ही दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीददारी की गई। बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही। ज्यादा भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आई। बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली। इसके साथ-साथ लोगों में उत्साह सा दिखाई दिया।
बच्चे, महिलाओं व पुरूषों ने खूब पटाखे फोड़े। लोगों ने परिवार के साथ मिलकर खूब मस्ती की और त्योहार का लुत्फ उठाया।
कई जगह दिवाली के अगले दिन और कई जगह भाईदूज के दिन महोबा जिले के कई गावों में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा गाँव में चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मेले में भी गांव के लोगो ने खूब खरीददारी करते नजर आए।
दुकानदारों ने बताया कि पटाखे ,फुलझड़ियाँ ,रॉकेट सहित फूंक वाले बम में किसी प्रकार का हादसा होने का कोई डर नहीं है, क्योंकि इन बमों को दूर फेकने पर ही यह बजते है। बच्चों ने खूब फुलझड़ियां जलाई। एक रुपये से लेकर 100रुपये तक का पटाखे बाजार में आए हुए थे।
दीपावली के चलते लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और उपहार मिठाइयां बांटी। अपने सुखमय जीवन की कामना की।