नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार महिला व पुरुष से अवैध असलहा लगा कर की लूट

By khabarmahoba.in Oct 8, 2021

नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार महिला व पुरुष से अवैध असलहा लगा कर की लूट

(महोबा)-मामला कुलपहाड़ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुढारी का है। जहाँ पर मुढारी निवासी राममिलन तिवारी अपनी गॉव की ही युवती मुस्कान को लेने मोटरसाइकिल से श्रीनगर गया हुआ था,जब वह श्रीनगर से वापस आ रहा था तो अकौना गॉव के पास 2 अज्ञात नकाबपोश बदमासो ने तमंचा दिखा कर उसकी गाड़ी को रोक लिया,ओर युवती के गले का मंगलसूत्र ,कान की बाली नगदी ओर मोबाइल लूट लिए ओर मारपीट की।

पीड़ित ने अपने साथ हुई आपबीती अपने गॉव आकर अपने परिजनों,व जानने वालों को बताई,इसके वाद पीड़ित ने घटना की लिखत शिकायत कोतवाली कुलपहाड़ में दी। कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है जल्द से जल्द दोसी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

आये दिन इस तरफ की घटनाओ से लोगो के अंदर डर का माहौल बैठता जा रहा है,अपराधियो पर पुलिस क्यों अंकुश नही लगा पा रही है,,अब देखते है इस घटना के दोसी पकड़ते है या फिर ऐसेही किसी दूसरी घटना को अंजाम देगे।

पूरी ख़बर देखने के लिए वीडियो देखे 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *