पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन की गई बैठक

By khabarmahoba.in Sep 2, 2022

KHABAR MAHOBA News
जैतपुर महोबा– राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की बैठक ब्लाक सभागार में हुई संपन्न
बैठक उपरांत प्रधान संगठन ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा– अभिषेक रावत(ब्लाक अध्यक्ष)
विकासखंड जैतपुर सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की मासिक बैठक आहूत की गई. बैठक में प्रधानों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा एवं विकास कार्य में आ रही रुकावटें के समाधान के लिए सभी ग्राम प्रधानों ने अपने अपने वक्तव्य रखें.. उक्त बैठक ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन जितेंद्र राजपूत ग्राम प्रधान मगरिया ने किया बैठक के उपरांत राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने खंड विकास अधिकारी जैतपुर सौम्या आलोक को ज्ञापन सौंपाi ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रधान संगठन द्वारा मांगे रखी गई कि मनरेगा के तहत उसी दिन ही आईडी जनरेट की जाए जिस दिन कार्य का फार्म भरा जाए, सभी गांव में गौशाला संचालन कराया जाए एवं गाय की संख्या के आधार पर शत-प्रतिशत भुगतान कराया जाए, इसके अलावा नमामि गंगे योजना के तहत गांव में जो कार्य किए जा रहे हैं लगभग सभी गांव में जहां पर पाइपलाइन डाली है वहां पर सीसी रोड रिपेयर कराए जाएं एवं रोस्टर के अनुसार सचिव को सचिवालय में उपस्थिति की जानकारी आप स्वयं करें क्योंकि ज्यादातर सचिव अपने रोस्टर पर गांव में नहीं पहुंचते इसके साथ ही ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक रावत द्वारा यह भी कहा गया कि ग्राम प्रधानों के लिए ब्लॉक परिसर में बैठने के लिए एक कक्ष की व्यवस्था की जाए. क्योंकि जब ग्राम प्रधान मनरेगा कार्यालय में अपने काम के लिए जाता है उसको पंक्ति में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ता है जिस तरीके से रेल्वे स्टेशन या चिड़िया घर में टिकिट के लिए लाइन लगती है ठीक वैसी ही दशा मनरेगा कार्यालय की है ग्राम प्रधान एक सम्मानीय इकाई है जिसका सम्मान होना चाहिए कम से कम 5,6 कुर्सी ही प्रधानों के लिए डाली जाए इस दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक रावत, महामंत्री जितेंद्र राजपूत, संदीप पांडे ग्राम प्रधान सतारी, धीरेंद्र यादव ग्राम प्रधान बछेछर खुर्द, नन्हे राम अनुरागी, रणविजय राजपूत, कीरत राज सेन, कुलदीप विश्वकर्मा, कालीचरण राजपूत, छोटे लाल अहिरवार, सहित सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
। खबर महोबा
x

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *