पंडोखर महाराज ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, पत्रकारिता जगत में रोष व्याप्त, महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी चरखारी को सौंपा ज्ञापन

KHABAR MAHOBA News
माला फेरत जुग गया, फिरा न मन का फेर…!

कर का ‘मनका’, डार दे, मन का मनका फेर….!!

कबीर दास जी के प्रसिद्ध दोहे जो जग विख्यात हैं, भक्ति के दृष्टि कोण से इनका ‘रसस्वादन’ करने और कराने वाले विद्वानों को “साधु ” की उपाधि प्रदान की जाती है…!!!

साधु वह है समाज की कुरीतियों , और अन्धविश्वास के अन्धकार को दूर कर नव जीवन के प्रकाश से शिष्टाचार से ओतप्रोत सभ्य समाज की स्थापना कर सके….!!!

साधु वह है जो कभी किसी लोभ- लालच में नहीं पड़ता, माया से कोसों दूर शान्त स्वभाव एवं शान्त चित्त से, सिर्फ समाज के हित में चिंतन करते हैं…!!!!

किन्तु कबीर साहेब का एक दोहा अत्यंत महत्वपूर्ण उदाहरण साबित हो रहा…..???

माया मरी न मैं मरा, मर मर गया शरीर..!!

माया तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर…!!!!

इस दोहे का अर्थ विस्तार, सारे जगत के साथ आज के साधुओं पर भी उपयुक्त सिद्ध साबित होता है क्योंकि आज कितने पाखंड के पुजारियों को प्रशासन ने सलाखों के पीछे धकेल दिया है…!!!

माजरा यहीं खत्म नहीं होता आज के सुप्रसिद्ध साधु जन, जनता की आवाज को निष्पक्ष रूप से जन जन तक पहुँचाने वाले पत्रकार बन्धुओं को भी निष्पक्ष पत्रकारिता से वंचित करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं…!!!

ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के जनपद दमोह से सामने आया है.., जहाँ पर प्रसिद्ध सन्त पण्डोखर सरकार के महंत श्री गुरु शरण शर्मा जी उर्फ पंडोखर महाराज ने इन्डिया न्यूज़ 24 मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सम्पादक, व दैनिक सहारा, एवं साधना न्यूज़ के पत्रकार श्री राघवेंद्र सिंह राठौर को निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने पर, पत्रकार को दूरभाष यंत्र ( फोन) द्वारा ‘जान से मार डालने की धमकी तक दे डाली’….!!!!!!!!!

इस बात से पत्रकारिता जगत में भय व्याप्त हो गया….!!!

क्योंकि पत्रकारिता ही विश्व में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है क्योंकि पत्रकारिता के माध्यम से ही हर व्यक्ति की आवाज को समाज के सामने लाया जाता है….!!!

पंडोखर महाराज के इस व्यवहार से क्षुब्ध पत्रकार बन्धुओं ने आज तहसील चरखारी की सभ्य और ईमानदार छवि की अंश मानी जाने वाली उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय के कर कमलों द्वारा राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश को सम्बोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा…!!!

पत्रकार बन्धुओं ने ऐसे दबंग बाबाओं के ऊपर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है…!!!

क्योंकि साधु की साधुता के कारण ही समाज का भला हो सकता है, और ऐसे बाबा के भेष में दबंग व्यक्तित्व के धनी साधु हो ही नहीं सकते…!!!

पत्रकारिता जगत में रोष व्याप्त होने के कारण कबीर साहेब के एक दोहे का याद आना लाजमी है….

मैं मेरा घर जालिया, लिया पलीता हाथ…!!

जो घर जारो आपनो, चलो हमारे साथ…!!!!

सत्संगति है सूप ज्यौं, त्यागै फटकि असार…..!!

कहैं कबीर गुरु नाम ले, परसे नहीं विकार….!!!!

पत्रकार बन्धुओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी चरखारी श्वेता पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि पंडोखर महाराज और उनके शिष्यों द्वारा पत्रकार बन्धुओं को निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए गुन्डो द्वारा पिटाई एवं जान से मारने की धमकियाँ दी जा रहीं हैं, इस प्रकार के दहशतगर्दी एवं दबाव पूर्ण व्यवहार से पत्रकार बन्धुओं में नाराजगी व्याप्त है और इस प्रकार के क्रिया कलपों से विश्व के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले कलमकार की कलम खतरे में पड़ती नज़र आ रही है…..!!!!!!!!
इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया संघ जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल राठौर, जिला उपाध्यक्ष विजय साहू, तहसील चरखारी अध्यक्ष हरिओम सोनी, जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार निराला, कुलपहाड़ तहसील अध्यक्ष दिनेश राजपूत, तहसील उपाध्यक्ष जतन सिंह, सदस्य श्यामकली जी व इरसाद हुसैन आदि उपस्थित रहे..!!!
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा
नीरज राजपूत पत्रकार, संपर्क सूत्र-8009072450, 9695981028

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *