पत्रकार उत्पीड़न, एवं पुलिस विभाग की निंदनीय कार्यशैली से आक्रोशित पत्रकार बंधुओं ने सम्मिलित रूप से दिया एस पी महोदया सुधा सिंह को ज्ञापन

KHABAR MAHOBA Newsपत्रकार उत्पीड़न के संबंध में पत्रकार बंधुओं ने सम्मिलित होकर एसपी महोदया को सौंपा ज्ञापन,…

जनपद महोबा के खरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाठा का मामला…

बीते दिनों रिहुंनिया गोली कांड मामले में खबर प्रकाशित होने पर, कुछ दबंग व्यक्तियों ने समाजसेवी एवं पत्रकार बंधु मुन्नालाल राठौर पर सोते वक्त किया जानलेवा हमला,…

जनपद महोबा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाठा निवासी मुन्ना लाल राठौर पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ थाना अध्यक्ष द्वारा उचित कार्यवाही न होने से आक्रोशित पत्रकार बंधुओं ने एस पी महोदया को सौंपा ज्ञापन…

पुलिस विभाग की घोर लापरवाही एवं दबंगों की दहशत गर्दी से पीड़ित लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार बंधुओं पर आये दिन होने वाले अत्याचार के विरुद्ध, दंडात्मक कार्यवाही हेतु जनपद महोबा के पत्रकार बंधुओं ने सम्मिलित रूप से उचित कानून व्यवस्था स्थापित करने एवं न्याय दिलाने हेतु एस पी महोदया सुधा सिंह को लिखित रूप से एक प्रार्थना पत्र सौंपा…

बीते दिनों थाना क्षेत्र खरेला के रिहुंनिया में एक गोली काण्ड की घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत मचा दी, जिसकी खबर प्रकाशित होने पर पाठा निवासी ठाकुर संजय सिंह पुत्र ठाकुर परशुराम सिंह व ठाकुर राजन सिंह पुत्र ठाकुर वीरेन्द्र सिंह (मुन्ना बाबा) ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार बंधुओं के एक कार्यकर्ता मुन्ना लाल राठौर पर जान लेवा हमला किया तथा घर से निकाल कर चौपाल पर ले जाकर अश्लील शब्द एवं जाति सूचक शब्दों द्वारा बेइज्जती भी की गई…

मुन्ना लाल राठौर पेशे से पत्रकार एवं भारतीय जागृति मिशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, समाज के एक प्रतिष्ठित एवं सामाजिक व्यक्ति की कलम की कीमत फिल्म जगत सी हो गई…

जहां ठाकुर खानदान की मनमानी के खिलाफ बोलने पर भारी कीमत चुकानी पड़ती है और प्रशासन मौन एवं स्तब्ध रह निष्क्रिय अवस्था में रहता है…

आज के इस युग में इस निंदनीय घटना से सारे समाज में दहशत गर्दी का आलम छाया हुआ है…

जब जनता की आवाज को जन जन तक पहुंचाने वाले एवं गरीब जनता को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले कलमकारों को दहशत में जीने पर मजबूर किया जा रहा हो तो ऐसी न्याय व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है…

पुलिस प्रशासन की इस निंदनीय कार्यशैली से पर्दा उठाने के लिए पत्रकार बंधुओं ने सम्मिलित रूप से जिले के वरिष्ठ अधिकारी एस पी महोदया सुधा सिंह को एक लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने हेतु मांग की है…

पत्रकार को जान से मारने की धमकी एवं गांव में न रहने देने की धमकी तथा थाना खरेला द्वारा उचित न्याय न मिलने पर पीड़ित पत्रकार मामले को लेकर पत्रकारों ने इस मामले की घोर निन्दा की है एवं पत्रकारिता जगत के कलमकारों ने आक्रोश जताया…

पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए एस पी महोदया सुधा सिंह को ज्ञापन सौंपा…

इस शिकायती पत्र द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने एवं पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग की है…

इस दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ समाजसेवी भगवती प्रसाद सोनी पत्रकार, राष्ट्रीय मीडिया संघ जिला उपाध्यक्ष पत्रकार विजय साहू, जागृति मिशन जिला अध्यक्ष समाज सेवी हरिओम सोनी पत्रकार, सुरेन्द्र कुमार निराला पत्रकार, दिनेश राजपूत पत्रकार, प्रवीण पटैरिया, पत्रकार नीरज राजपूत,पत्रकार श्याम कली जी, एवं समाज सेवी मुन्ना लाल राठौर इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे….

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

नीरज राजपूत ( मुख्य संपादक खबर महोबा)

जिला संवाददाता (खबर महोबा)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *