Breaking NEWS
Tue. Dec 2nd, 2025

पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

 ख़बर महोबा जिले के भरवारा गांव की है जहां ख़बर महोबा के प्रधान संपादक दिनेश राजपूत को गांव के एक दबंग व्याक्ति ने जान से मारने की धमकी दे डाली।

बता दें कि चार दिन पहले ग्राम भरवारा में शीतल राजपूत के द्वारा कुछ जामुन के हरे पेड़ तथा एक नीम का पेड़ अवैध रूप से कटवा कर अवधेश राजपूत निवासी महुआ को बेच दी थी। जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई थी। जिसके चलते वन विभाग के अधिकारियो का कहना है कि उन्होन शीतल राजपूत के विरुद्ध कार्यवाही करके उससे जुर्माना वसूल कर लिया है।

जुर्माना लगाये जाने से गुस्साए शीतल राजपूत का पुत्र अमरचंद राजपूत मारपीट करने पर उतारू हो गया। उसने दिनेश राजपूत को धमकी दी है कि अगर घर से बाहर निकला तो जान से मार देगा।

इस बात की सूचना पनवाड़ी थाने में भी दे दी गई है। अब देखना है कि प्रशासन क्या कारवाही करता है, दबंग के हौसले और बुलंद होंगे या कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जो भी हो लेकिन आज के समय महोबा जिले में पत्रकार के जीवन की सुरक्षा की कोई उम्मीद नहीं है।

पुरानी ख़बर देखे इस वीडियो में

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *