मेला तथा भव्य दंगल का आयोजन
महोबा। चरखारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बम्होरी कला में पूज्य स्थल गरे बाबा स्थान पर किया गया मेला तथा भव्य दंगल का आयोजन। दंगल में कई जिले तथा कई राज्यों से पहलवान कुश्ती लड़ने पहुंचे।
सभी ने अपना अपना प्रदर्शन दिखाया, दंगल में पहलवानों का प्रदर्शन देखकर लोगों ने आनंद का अनुभव लिया , लोगों ने ग्राम पंचायत बम्होरी कला की व्यवस्था को देखकर जमकर प्रशंसा की, मेला तथा दंगल देखने सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे। कार्यक्रम में मौजूद रहे- दंगल के मुख्य संचालक करण यादव, कार्यक्रम संरक्षक – ग्राम प्रधान दिलासा पत्नी चेतराम यादव, ग्राम पंचायत सदस्य- लालबाबू राठौर, ग्राम पंचायत सदस्य जयकरण अहिरवार, ग्राम पंचायत सदस्य महेश्वरी दिन श्रीवास, देवेंद्र सिंह, रमेश यादव, देवेंद्र यादव, नरपत सिंह, खेमचंद राठौर, सुमित राठौर, बाबूलाल राठौर, पहलवान सिंह (काकुन), वीरू (चरखारी), धर्मेंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव , राष्ट्रीय मीडिया संघ जिलाध्यक्ष महोबा व मीडिया खतरों का खिलाडी़ उप संपादक- मुन्नालाल राठौर भी सम्मिलित हुए तथा कई इत्यादि लोग उपस्थित रहे, शांतिपूर्ण ढंग से मेला तथा भव्य दंगल का आयोजन संपन्न किया गया। Dinesh Rajpoot