बेलाताल महोबा
बेशकीमती भूमि पर दशकों से माफियाओं ने ग्राम समाज जिला पंचायत की सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा कर करोड़ों की भूमि हत्या कर विशाल भवन बना चुके हैं इसी क्रम में लगातार सक्रिय है इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अनुसूचित जाति के ड्योढी पुरा निवासी खेम चंद्र पुत्र उमराव ने उपजिलाधिकारी कुल पहाड़ सुथान अब्दुल्ला पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह को दिए शिकायती पत्र में दर्शाया है कि उसके मकान के सामने ग्राम समाज की रास्ता के लिए भूमि खाली पड़ी थी जिस पर ग्राम के कल्लू कबाड़ी उसके पुत्र दिलशाद रहमान फरमान बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कर रहे हैं जबकि इस भूमि पर सिविल जज कुलपहाड़ न्यायालय में विचाराधीन है शिकायतकर्ता का आरोप है कि अवैध निर्माण कर रहे दबंगों को खेमचंद उसकी पत्नी ने अवैध निर्माण करने का विरोध किया जिस पर कल्लू कबाड़ी उसके लड़के दिलशाद रहमान अरमान खेम चंद्र सहित उसकी पत्नी को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गालियां मारपीट कर निर्माण कार्य से हटा दिया जान से मारने की धमकी दी पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दी उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ को शिकायती पत्र दिया पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया लेकिन आज दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया ना ही अवैध निर्माण रोकने के लिए पुलिस विभाग व राजस्व विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं गया जिस से पीड़ित परिवार बहुत परेशान है