बेलाताल महोबा कस्बा जैतपुर में अवैध कब्जा धारकों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की होड़ लगी है

बेलाताल महोबा

 कस्बा जैतपुर में अवैध कब्जा धारकों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की होड़ लगी है

 अभी स्टेशन रोड पर रोड किनारे की जमीन बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा धारकों के अवैध निर्माण को रोका गया है लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की रोक का कोई असर नहीं दिख रहा है एक कब्जा धारक ने सरकारी अस्पताल के गेट के सामने ग्राम समाज की आम रास्ता में अवैध कब्जा शुरू कर दिया है मकान के सामने आम रास्ते में कब्जा रोकने के लिए एक दलित जाति के व्यक्ति ने तहसील अधिकारियों सहित प्रशासन को शिकायती पत्र देकर निर्माण रोके जाने की मांग की है कस्बा जैतपुर में बड़े पैमाने पर भू माफिया सक्रिय है ग्राम समाज की बेशकीमती भूमि रोड के नाले की भूमि बस्ती में पड़ी खाली भूमि पर भू माफियाओं की निगाहें गिद्ध की तरह लगी है 

बेशकीमती भूमि पर दशकों से माफियाओं ने ग्राम समाज जिला पंचायत की सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा कर करोड़ों की भूमि हत्या कर विशाल भवन बना चुके हैं इसी क्रम में लगातार सक्रिय है इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अनुसूचित जाति के ड्योढी पुरा निवासी खेम चंद्र पुत्र उमराव ने उपजिलाधिकारी कुल पहाड़ सुथान अब्दुल्ला पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह को दिए शिकायती पत्र में दर्शाया है कि उसके मकान के सामने ग्राम समाज की रास्ता के लिए भूमि खाली पड़ी थी जिस पर ग्राम के कल्लू कबाड़ी उसके पुत्र दिलशाद रहमान फरमान बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कर रहे हैं जबकि इस भूमि पर सिविल जज कुलपहाड़ न्यायालय में विचाराधीन है शिकायतकर्ता का आरोप है कि अवैध निर्माण कर रहे दबंगों को खेमचंद उसकी पत्नी ने अवैध निर्माण करने का विरोध किया जिस पर कल्लू कबाड़ी उसके लड़के दिलशाद रहमान अरमान खेम चंद्र सहित उसकी पत्नी को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गालियां मारपीट कर निर्माण कार्य से हटा दिया जान से मारने की धमकी दी पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दी उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ को शिकायती पत्र दिया पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया लेकिन आज दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया ना ही अवैध निर्माण रोकने के लिए पुलिस विभाग व राजस्व विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं गया जिस से पीड़ित परिवार बहुत परेशान है

KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *