भरवारा में एक दिवसीय भव्य मेला का किया गया आयोजन

KHABAR MAHOBA News

श्री सिद्ध बाबा धाम ( दिनई मौजा) , ग्राम पंचायत भरवारा में एक दिवसीय भव्य मेला का किया गया आयोजन… 
इस कार्यक्रम के दौरान पचास हजार से ज्यादा दर्शकों की भीड़ उपस्थित रही… 

इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री गंगा चरण राजपूत जी के कर कमलों द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया… 

यह मेला विगत कई वर्षों से श्री सिद्ध बाबा प्रांगण दिनई मौजा में आयोजित किया जाता है… 

इस दौरान देश के कोने कोने से आए हुए अनेकों पहलवानों द्वारा दंगल कार्यक्रम में दम खम दिखा कर दर्शकों को लुभाया गया… 

यह कार्यक्रम, कार्यक्रम समिति के सदस्यों की देखरेख में आयोजित की गई… 

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य जैसे संजय द्विवेदी(जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन महोबा), जयपाल राजपूत(ग्राम प्रधान टोला पांडे), महेंद्र राजपूत (ग्राम प्रधान किल्हौवा), हरिश्चन्द्र राजपूत (ग्राम प्रधान चुरारी), शिवकुमार राजपूत (ग्राम प्रधान पठारी कदीम) , मलखान सिंह राजपूत (कोषाध्यक्ष), डॉ.हरीसिंह महान (अध्यक्ष/प्रवक्ता), राजू राजपूत (उद्घाटन अतिथि), फूल सिंह राजपूत(ग्राम प्रधान महुआ), डालचंद्र वर्मा (ग्राम प्रधान रिछा) , रामसहाय राजपूत (ग्राम प्रधान अण्डवारा), देशराज वर्मा (ग्राम प्रधान विजयपुर), मनोज राजपूत (ग्राम प्रधान गुगौरा), मनोज पटेल (ग्राम प्रधान घुटई), नरेश चन्द्र राजपूत (ग्राम प्रधान पहाड़िया), अनूप पटेल (ग्राम प्रधान महोबकंठ), राजेन्द्र राजपूत (ग्राम प्रधान रिवई), आदि ने कार्यक्रम की विशेष व्यवस्था की…. 

इस दौरान अनेकों पत्रकार बन्धुओं की विशेष उपस्थिति रही जैसेदिनेश राजपूत खबर महोबा ब्यूरो प्रमुख, नीरज राजपूत खबर महोबा प्रमुख संपादक, हरीसिंह वर्मा, नरेश महाराज, चंचल पटैरिया,अकील अहमद, सुरेंद्र कुमार निराला, विजय साहू पत्रकार, … 

ग्राम प्रधान राजू राजपूत ने सभी सम्मानित लोगों को शॉल उड़ाकर किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *