राजनैतिक जुमलेबाजी की शिकार हुई आम जनता

By khabarmahoba.in Aug 13, 2022

सबका साथ और सबका विकास… मोदी जी का यह नारा असफल सिद्ध होता नजर आ रहा है….

ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन ग्राम पंचायत से सम्बंधित अनेकानेक समस्याएं सामने आती होंगीं….
ऐसा ही मंजर जनपद महोबा के विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुआ बाध का है जहां पर दो दशक से भी ज्यादा वक्त से खराब पड़ी रस्ते से निकलने वाले ग्रामीणों को जमकर मसक्कत करनी पड़ती है….
राजनैतिक जुमले बाजी के पैंतरे का शिकार होने वाली आम जनता अपनी फरियाद लेकर आखिर किसके दर पर जाएं….
तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें विकास दूंगा…. राजनीति का यह विशेष नारा होता है…
ऐसा ही मंजर जनपद महोबा के विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत  महुआ बांध का है जहां पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ने चुनाव के वक्त ग्रामीणों से वादा किया दशकों पूर्व टूटी पड़ी रास्ता की मरम्मत मैं करवा दूंगा आप मुझे ग्राम पंचायत के चुनाव में अमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं, मैं आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा और आपके हर सुख दुख में सदैव तत्पर रहूंगा…
लेकिन चुनाव के पश्चात प्रधान जी का रुझान सिर्फ अपने विकास तक ही सीमित रह गया….
ग्रामीणों ने आरोप-प्रत्यारोप की बौछार कर दी, ग्रामीणों का कहना है के प्रधान जी अपने वादे से मुकर गए और उन्होंने दशकों पूर्व खराब पड़े हुए रास्ते के संबंध में कोई सख्त एक्शन नहीं लिया…

इस संबंध में ग्रामीणों ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से अपनी आपबीती सुनाई लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *