राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर, ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय महोबा द्वारा किया गया चिकित्सकों को सम्मानित

KHABAR MAHOBA News
*राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर* *ब्रह्माकुमारी सुधा बहिन जी ने* *किया चिकित्सकों का सम्मान*

*महोबा – प्रत्येक शासकीय योजना* *के क्रियान्वयन में* *ब्रह्माकुमारीज का योगदान* **सराहनीय -*डॉ संतोष चौरसिया* *जी *(नगर* **पालिका*अध्यक्ष* *)*

आज दिनांक 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में जिला महोबा उत्तर प्रदेश में एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन जिला मलेरिया अधिकारी आर. पी. निरंजन जी द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया जी, एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी.के. गर्ग जी की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में महोबा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुधा बहिन जी द्वारा सभी चिकित्सकों को ईश्वरीय उपहार भेंट करके सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी. के. गर्ग जी ने सभी चिकित्सकों की ओर से राजयोगिनी सुधा दीदी जी को सम्मानित किया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के उद्घाटन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया जी ने विशेष रूप से ब्रह्माकुमारीज की सराहना करते हुए कहा – कि ब्रह्माकुमारी बहनें समाज के राष्ट्र व्यापी रूप से सभी वर्गों की से सेवाएं कर रहीं हैं और शासन के द्वारा चलाए जा रहे हर कार्यक्रम में इनकी सहभागिता उल्लेखनीय है निश्चित रूप से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने में भी हमें इनका भरपूर योगदान मिलेगा। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों ने आम जन से इस अभियान की सफलता में सहयोग के लिए अपील करते हुए कहा कि हमें घरों के आसपास दूषित जल के भराव को रोकना चाहिए। क्योंकि इसमें डेंगू , मलेरिया आदि विभिन्न संक्रामक बीमारियों के कीटाणु उत्पन्न होते हैं। स्नान करना, बार-बार हाथ धोना, वस्त्रों को स्वच्छ रखना, घरों की सफाई रखना आदि इन उपायों को हम कड़ाई से अपनाएं तो सभी रोगों से बचे रहेंगे। ब्रह्माकुमारी सुधा बहिन जी ने बताया कि बाहरी स्वच्छता के लिए हमें विचारों का स्वच्छ होना जरूरी है। हम जल को छानकर पीएं और भोजन को सदैव ढक कर रखें तो संक्रमण रोगों से बचे रहेंगे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रागिनी बहन, ब्रह्माकुमारी रुपाली बहन और ब्रह्माकुमार मुकेश भाई जी उपस्थित रहे। अभियान की सार्थकता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी.के. गर्ग, डॉ डी .के.चौहान सी.एम. एस. , डॉ पी. के. अग्रवाल, डॉ अंकिता गुप्ता चिकित्सक, प्रेम एवं डॉ एस.के. वर्मा जी ने अपने उद्गार व्यक्त किए।

इस कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्माकुमारी सुधा बहन जी एवं अन्य बीके भाई बहनें निजी चिकित्सकों से मिलकर भी उन्हें ईश्वरी उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post