KHABAR MAHOBA News
शक्ति मिशन अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय छितरवारा में गोष्ठी आयोजित
*जैतपुर बेलाताल महोबा*
बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा
पूर्व माध्यमिक विद्यालय छितरवारा विकास खण्ड जैतपुर बेलाताल जनपद महोबा उत्तर प्रदेश विद्यालय में शक्ति मिशन शिक्षा विद्यालय के नियमों का पालन करने तथा जीवन जीने की कला समय सारणी बनाकर पढ़ने भारतीय संस्कृति तो बचा कर देश सेवा का संकल्प दिलाया गया ।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार द्वारा विद्यालय में अतिथि आगमन पर उनके स्वागत किया गया उनके बारे में बच्चों को बताया गया और उन्होंने बच्चों से कहा कि समाज और देश के लिए हमारे बुंदेलखंड के महान समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड जो कार्य कर रहे हैं वह असंभव सा लगता है निस्वार्थ परोपकार भावना से समाज देश की सेवा करना बहुत कठिन काम है लेकिन यह काम वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी होने के बाद ही कर रहे हैं
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा