Breaking NEWS
Wed. Mar 12th, 2025

सड़क कीचड़ से लबालब

 जिसकी लाठी उसकी भैंस….

इस मुहावरे को आप लोगों ने अक्सर सुना होगा….

जिसका तात्पर्य होता है जिसकी सत्ता या आधिपत्य हो उसी की मनमानी चलती है….

ऐसा ही मंजर..जनपद महोबा के विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रजपुरा का है…

जहां पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि जोकि लगातार 6 वर्षों से प्रधान पद पर आसीन हैं और अपनी मनमानी करते हैं ग्राम पंचायत में सफाई कार्य बड़ी की निपुणता से कराते हैं और एक बार नहीं बार-बार सरकारी दस्तावेजों में दोहराया जा रहा है..किंतु मौका ए वारदात पर जांच-पड़ताल एवं निरीक्षण के दौरान सामने आया की इस ग्राम पंचायत में कभी भी सफाई कार्य नहीं कराया गया…

ग्राम के मैन स्टैंड के पास प्राथमिक विद्यालय है जिसके प्रमुख दरवाजे एवं प्रमुख सड़क पर भयंकर दलदल है. .

यह सड़क कीचड़ से लबालब भरी पड़ी है जिसमें ग्राम वासियों एवं स्कूल के छात्र एवं अध्यापकों को विद्यालय पहुंचने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है…..

सहायक अध्यापक के द्वारा प्रधान जी को सूचित करने पर भी इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ना ही सफाई की उचित व्यवस्था की गई. ..

इस ग्राम में सभी सड़क नालियां गंदगी से भरी पड़ी हुई है …और प्रधान जी अपने दस्तावेजों में खानापूर्ति करके लाखों रुपयों की हेराफेरी कर रहे हैं जिसके साक्ष्य संलग्न है

दिनेश राजपूत tv1 India news kulpahar Mahoba Uttar Pradesh

Related Post