Breaking NEWS
Fri. Apr 25th, 2025

सूपा गांव में गायों को खाने के लिये सडा भूसा

सूपा, महोबा। जनपद महोबा की चरखारी तहसील के ग्राम पंचायत सूपा में गौशाला का बुरा हाल देखने को मिला देखी।

देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट की वीडियो हमने गौशाला की सच्चाई दिखाने की कोशिश की है, शायद यही देख कर अधिकारियो की नीद खुल जाए। जहां ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते गायों को खाने के लिये सडा भूसा और गौशाला में 6 इंच मोटी कीचड़ की मोटी परत देखने को मिली। इतनी गंदगी देखकर जब गौशाला के कर्मी से हमारे त की तो पूछा कि भैया यह क्या सब मामला है तो उसने बताया कि प्रधान जी रोज आते हैं उनको सारी चीजों की जानकारी है लेकिन वह सुनते नहीं हैं ना दवा है ना भूसा है योगी सरकार के द्वारा गौशालाओं के लिए लाखों रुपया का फंड भेजा जाता है लेकिन कुर्सी पर बैठे आला अधिकारी सारे फंड को तितर-बितर एवं ग्राम प्रधान हेराफेरी करते रहते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *