महोबा दौरे का कार्यक्रम हुआ जारी
महोबा ज़िले में बड़े नेताओं के आने का दौर शुरू हो गया है। पहले योगी जी, उसके बाद प्रधानमंत्री मोदीजी आए । अब आने वाली 27 नवंबर को प्रियंका गांधी जी महोबा आएंगी। साथ ही अब 1 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के महोबा दौरे का कार्यक्रम हुआ जारी।
अखिलेश यादव लखनऊ से बांदा तक हेलीकाफ्टर से और बांदा से महोबा रथ में आएंगे अखिलेश। जहां वह दिन में दो बजे लोगों से जन सभा करेंगे। महोबा में जनसभा के उपरांत रात्रि विश्राम का भी प्रोग्राम है।