अनशनकारी वृद्ध पिता की हालत दिन प्रतिदिन खराब

अनशन श्मशान घाट का 15वा दिन

महोबा भगवती प्रसाद सोनी टी वी १ जिला संवाददाता एवम् मानव सेवा संस्था प्रदेश उपाध्यक्ष उप्र अपने पुत्र और पुत्र के मित्र के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए श्मशान घाट रोड महोबा में ,6 ठवां अमरण अनशन कर रहे आज 15 वां दिन अनशनकारी वृद्ध पिता की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है जिला प्रशासन न्याय देने से कोसो दूर,आखिर किसे बचा रहे जिले के आला वर्षो से एक जुआ संचालन कर्ता को, क्यों सवाल गम्भीर, अनशनकारी वृद्ध पिता का कहना जब तक न्याय नहीं तब तक अनशन मरणासन्न तक जारी रहेगा,अब देखना यह है कि जिला प्रशासन न्याय दे पाता है या पूर्व की भांति पीड़ित पिता को फिर झुनझुना पकड़ाता है, अनशनकारी योगी आदित्यनाथ नाथ से बात करना चाहता है पर जिला प्रशासन की पोल न खुल जाए इसलिए इस पर अमल नहीं,एक तरफ चुनाव पूरे सबाब में एक तरफ अनशनकारी,नेता तो झांकने भी नहीं पहुंचे, अनशनकारी वृद्ध पिता के अनुसार जिला प्रशासन भ्रष्टाचार को छिपाता रहा और अपराधियों को बचाता रहा और आज भी स्थिति जस की तस, जिले के कुछ आला मौके पर पहुंचे पर बात नहीं बनी, अनशनकारी वृद्ध पिता अपनी बात पर अडिग,मानव सेवा संस्था परिवार के मित्र भी सहयोग में रात दिन किये एक, भ्रष्टाचार विरोधी इस आंदोलन में

सबका एक ही नारा भ्रष्ट भगाओ जिला बचाओ,अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रहेगा

रमन दीक्षित

मण्डल हैड चित्रकूट धाम बांदा उ प्र

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *