रिछा, महोबा। महोबा जिले के विकासखंड पनवाड़ी के ग्राम पंचायत रिछा का मामला सामने आया है। जहा के लोग अन्ना जानवरों से बहुत ही ज्यादा परेशान है। रिछा गांव के लोगो का कहना है कि हमारे गांव मे नाम मात्र के लिए गोशाला है। गोशाला में जानवरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ना तो उनको पानी की पीने को मिलता है और ना ही खाना, साथ ही बाड़े की जाली भी सही सलामत नहीं है। साथ ही जानवरो के चरवाहे बड़े लापरवाह हैं। जोकि जानवरों की ठीक से देखभाल नहीं करते। गोशाला होने के बाद भी गोवंश गांव में सड़को पर घूमते दिख रहे हैं।
इसी संबंध में प्रधान प्रतिनिधि डालचन्द्र भारती का कहना है कि गोशाला के लिए केवल 10000 रु आया है। अब वो 10000 रूपए में चरवाहों को मजदूरी दे या जानवरों के खाने के लिए भूसा खरीदे। साथ ही गोशाला की जाली जो टूटी है वो सही करवाये या पानी के लिये वोर और सम्बल डलवाये।
प्रधान जी ने उच्च अधिकारीयो से निवेदन किया है कि इस मामले की जांच-पड़ताल करवाने की क्रपा करे। ताकि गोवंश की सुरक्षा तथा गोवंश से गांव की फसल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।