अन्ना मवेशी सड़कों पर दर-दर भटकने को हैं मजबूर–
महोबा -उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अन्ना पशुओं के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है जहां सरकार ने अन्ना पशुओं के गौशालाओं के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए है, और उनकी भोजन चारा की व्यवस्था का भी बंदोबस्त किया गया है फिर भी अधिकारी एवं जिम्मेदार लोगों की लापरवाही की वजह से अन्ना पशु दर-दर भटकने को मजबूर हैं मामला महोबा जिले के खरेला कस्बे का है जहां बस स्टैंड के पास चरखारी से मुस्करा मार्ग पर मेन सड़क पर अन्ना पशु स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं जिससे बाहर से आने वाले यातायात वाहनों एवं पैदल राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है खरेला कस्बा ही नहीं पूरे जिले पर झुंड बनाकर अन्ना मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं जिससे यातायात वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है आए दिन अन्ना पशु दुर्घटना के शिकार होते हैं एवं दो पहिया चार पहिया वाहनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है कई जगहों पर किसानों की फसल खेतों पर लहरा रही है जिसको अन्ना पशु चट कर रहे हैं जिसकी देखरेख के लिए किसान रात दिन खेतों पर डटा हुआ है और किसान अन्ना पशु के स्वच्छंद विचरण से बेहद परेशान हैं आखिरकार जिला प्रशासन अन्ना पशुओं को गौशालाओं के अंदर क्यों नहीं करवा रहा है, आखिरकार सड़कों पर अन्ना मवेशी दर-दर भटकने को क्यों है मजबूर है, अब देखना यह होगा कि अन्ना पशुओं को गौशालाओं के अंदर किया जाता है या फिर ऐसे ही सड़कों पर दर-दर भटकने को मजबूर होंगे।
महोबा से दिनेश राजपूत की एक रिपोर्ट–✍️–
KHABAR MAHOBA News