Breaking NEWS
Fri. Mar 14th, 2025

अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना श्रीनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोंकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी श्री उमेशचन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में वारन्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत आज दिनांक 23.12.2021 को थाना श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठित की गयी। जिसमें प्रथम टीम के द्वारा अभियान के तहत परिवाद सं.2417/20  धारा 323/504 भादवि  से  सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त 1.चन्द्रभान पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष 2.अमरचन्द्र पुत्र फूला अहिरवार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी गण ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर जिला महोबा को ग्राम ननौरा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभि.को संबंधित मान0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा ।

इसी क्रम में द्वितीय टीम ने अभियान के तहत परिवाद सं.2134/21  धारा 323/504/506 भादवि  से  सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त जगदेव पुत्र मलखान उम्र 22 वर्ष निवासी इमिलियां थाना श्रीनगर जिला महोबा को गिरफ्तार किया बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभि.को संबंधित मान0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त-

1.चन्द्रभान पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष 

2.अमरचन्द्र पुत्र फूला अहिरवार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी गण ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर जिला महोबा ।

3.जगदेव पुत्र मलखान उम्र 22 वर्ष निवासी  इमिलियां थाना श्रीनगर जिला महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *