बिजली गिरने से यूवक हुआ गंभीर रूप से घायल
जैतपुर, महोबा। जैतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल यह पूरा मामला जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत नगारा के पास का है।
जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका नाम भरोसीलाल s/o डमरुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रजपुरा ग्राम का बताया जा रहा है। जिसे अजनर पुलिस के माध्यम से एंबुलेंस के द्वारा जैतपुर सीएससी लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने देखकर हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय महोबा रिफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कुएं में गिर कर किशोर की मौत
लड़पुरा। लडपुरा गांव निवासी वंशगोपाल यादव का पुत्र संदीप (15) शनिवार की सुबह खेत में बने कुएं में पानी देखने गया। तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे कुएं में जा गिरा। तैरना न आने के चलते वह डूब गया।
परिजनों ने शोर मचाया तो खेतों पर काम कर रहे किसान दौड़ पड़े और एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोर को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। घटना के समय पिता गांव के लोगों के साथ चित्रकूट पैदल गया था लेकिन रास्ते में ही बेटे की मौत की सूचना मिलने पर वह बांदा से लौट आया। किशोर की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।