आगामी त्यौहार मे शांति व्यवस्था को लेकर पीस कमेठी की मीटिंग आयोजित

BSP की आगामी विधानसभा के लिऐ बैठके शुरु

आज दिनांक 1/10/2021 को 231 चरखारी विधानसभा स्तरीय बैठक रविदास मंदिर कुलपहाड़ में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि माननीय रामबाबू चिरगैया जी मुख्य प्रभारी ने कहा कि आगामी 9 अक्टूबर को

 आयोजित होने वाली मान्यवर कांशीराम साहब परी निर्माण दिवस पर लखनऊ पहुंचने की अपील की प्रदेश में भाजपा की जन विरोधी गतिविधियों गतिविधियों जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने व बीएसपी की सरकार बनाने को कहा वहीं दूसरे अतिथि माननीय सतेन्द्र कुमार वर्मा जी ने कहा बूथ और ग्राम ग्राम पर जाकर बहन जी चार बार शासन की उपलब्धियां जनता को बताने को कहा व प्रदेश भाजपा की सरकार की नाकामियों बताएं इस मौके पर सेक्टर प्रभारी जयप्रकाश बौद्ध माननीय चौधरी धुराम लोधी जी पूर्व राज्य मंत्री वा विनोद कुमार राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबाबू विधानसभा अध्यक्ष चरखारी रमेश वर्मा जी गोविंद श्रीवास जिला महासचिव वाह जगदीश जाटव इंजीनियर बृज लाल मोतीलाल वर्मा सभा को संबोधित किया इस मौके पर श्री गंगादीन जिला अध्यक्ष जी महोबा ने सैकड़ों लोगों की सदस्यता दिलाई जिसमे श्री भानसिंह पाल और मुन्ना बजरंगी गोवा नरेंद्र राजपूत अनिल शर्मा गोवा संतोष पाल इंद्रपाल नंदराम राकेश हर नारायण प्रेम नारायण काशीराम तेजपाल सिंह वा राकेश आदि लोग सम्मिलित हुए।

त्यौहारों को लेकर कोतवाली पनवाड़ी मे पीस कमेठी की मीटिंग संपन्न

महोबा (पनवाड़ीे)। कोतवाली पनवाड़ी परिसर ‌मे एसडीएम कुलपहाड़ राकेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सीओ तेज बहादुर सिंह एवं इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे एसएसआई अनिरुद्ध प्रताप सिंह एस आई कमलेश कुमार एवं शतानंद व समस्त स्टाफ ने आगामी त्यौहार मे शांति व्यवस्था को लेकर पीस कमेठी की मीटिंग आयोजित की जिसमें क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व नगर के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सीी CO कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत त्यौहार आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाया जाये व कानून व्यवस्था को देखते हुए पनवाड़ीे कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडे ने कहा कि चेहल्लुम नवरात्रि एवं दशहरा का पर्व शांति पूर्वक मनाया जाए एवं कोविड-19 शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाए वही गाइडलाइन का पालन ना करने वालों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी माहौल खराब करने वाले अराजकतत्वों पर भी निगरानी रखी जायेगी इसी दौरान पनवाड़ी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागीी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष संतोष अग्निहोत्री, श्री प्रकाश मिश्रा, ग्राम प्रधान संजय दिवेदीी,  लिधौराप्रधान, बुडेरा प्रधान, जखा प्रधान, नकरा प्रधान, सलैया प्रधान एवं पत्रकार संतोष कौशिक सूरज पटेरिया हरि सिंह वर्मा महेश नायक राकेश दीक्षित वकील कुरेशी रघुनंदनअग्निहोत्री चांद बाबू सलमान खान मौजूद रहे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *