आसरा आवास योजना की सूची में गड़बड़ी

By FREE THINKER Aug 18, 2021

आसरा आवास योजना  की  सूची में गड़बड़ी

महोबा। जिलाधिकारी को  दिए गए शिकायती पत्र में डूडा कर्मियों के द्वारा आसरा आवास योजना  की  सूची में गड़बड़ी  करने को लेकर  भटीपुरा निवासी दीपिका ने एक शिकायती पत्र कलेक्ट्रेट पहुंच आसरा आवास में लाभ दिलाए जाने की गुहार  लगाई है।

बताते चलें कि इस समय डूडा विभाग  अपनी कारगुजारी को लेकर जनपद में काफी चर्चा बटोर रहा है। वहीं पिछले समाधान दिवस में भटीपुरा निवासी शांति बेवा  बालकिशन ने अपने जिंदा होने का सबूत उप जिला अधिकारी को अपनी शिकायत पत्र के माध्यम से दिया था। डूडा कर्मचारियों द्वारा जिंदा को मुर्दा दिखा कर अपात्र घोषित कर दिया गया था। जिस पर उप जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे । अभी वह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरा मामला सोमवार को दीपका नामक महिला यानि लाभार्थी दीपका ने जिला अधिकारी की चौखट पर पहुंचकर आसरा आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई है । अपने शिकायती पत्र में दीपिका ने बताया है कि पिछली सूची में वह पात्र थी लेकिन डूडा कर्मचारियों द्वारा उसका नाम पात्रता सूची से काट कर अपात्र दिखा दिया गया है। इसको लेकर आसरा आवास दिलाए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है।

प्रधानमंत्री आवास योजना मे लगातार हो रही धांधली और भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए वर्तमान डूडा विभाग का चार्ज संभाल रहे उप जिला अधिकारी ने 11 लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज बीते दिनों कराई थी। जिन लोगों की एफ आई आर उप जिलाधिकारी ने करी थी। उसमें रिटायर दो डूडा विभाग के अधिकारी भी शामिल है और कई धाराओं में मुकदमा लिखा गया पर आज तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

अब आप ही सोचिए उपजिलाधिकारी के एफ आई आर करने पर भी इनको गिरफ्तार नहीं किया गया तो जनमानस की कोन सुनेगा। इसी डूडा विभाग कि भ्रष्टाचारी मानसिकता को लेकर भारी रोष आम जनमानस में दिखाई दे रहा है। वही जनपद में आम चर्चा है कि जब 11 अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर एफ आई आर दर्ज है तो इनकी गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं वही उसके उलट अगर व्यक्ति मामूली सी शिकायत कर देता है तो उसको तुरंत ही पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और उसका चालान आनन -फानन में कर देती है वहीं इसके उलट टूटा विभाग के इन 11 कर्मचारियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी अभी तक कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

आपको बता दें कि डूडा विभाग के दो रिटायर अधिकारियों और 9 कर्मचारियों के ऊपर उप जिला अधिकारी ने एफ आई आर दर्ज कराई थी और उनके ऊपर शिकायती पत्र के माध्यम से गंभीर आरोप प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के लगाए थे जिसमें कोतवाली प्रभारी ने कई धाराओं पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था पर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी आज तक कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है आम जनमानस में यह चर्चा अब जोर पकड़ती चली जा रही है कि आखिर कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में आनाकानी क्यों दिखा रही है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के करोड़ रुपया डकारे हैं उनको कोतवाली पुलिस क्यों बचाने का काम कर रही है जिससे कोतवाली पुलिस की मंशा पर कहीं ना कहीं प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।

वये भी पढ़ें…

          खबर महोबा में

दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *