KHABAR MAHOBA News
इफको खाद का कमाल…
किसान हुआ बेहाल…!!!
सरकारी नुमाइंदे होते मालामाल….
अन्नदाता हुआ कंगाल…
यूं तो आज के समय में कृषि क्षेत्र के हर मोड़ पर अन्न दाताओं को अपनी कृषि योग्य भूमि तैयार करने के लिए, फसल की बुवाई से लेकर फसल की कटाई तक ,अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है..!!!
ऐसा ही मंजर वर्तमान समय में अन्न दाताओं को फसल के लिए उपयुक्त खाद की समस्या के लिए जूझना पड़ रहा है…
जनपद महोबा के तहसील कुलपहाड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भरवारा में खाद वितरण हेतु खुली सहकारी समिति के केंद्र पर हजारों किसानों को फसल के लिए उपयुक्त खाद हेतु जूझना पड़ रहा है…
वर्तमान समय में एक ओर सत्तापक्ष की सरकार किसानों के लिए अनेकों दावे करती है, तो दूसरी और जमीनी स्तर पर उनका आंखों देखा हाल,… “अन्नदाता”.. ‘खून के आंसू रो रहा है’….!!!
सरकार की तरफ से नियुक्ति सरकारी कर्मचारी जो सरकार के नुमाइंदे हैं, वे अपनी मनमानी के अनुसार किसानों को खाद वितरण करते हैं…
सरकारी अफसर कभी कहते हैं कि खाद की कमी है तो कभी किसानों के हल्ला बोल का बहाना बनाकर वितरण में समस्या उत्पन्न करते हैं..
वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है की खाद वितरण करने वाले सचिव रात्रि में ब्लैक मनी के कारण खाद का ब्लैकआउट किया जाता है अर्थात रात के समय में सरकारी मूल्य से अधिक कीमत पर ज्यादा से ज्यादा खाद का वितरण चोरी छुपे किया जा रहा है…
जबकि केन्द्र पर भी खाद वितरण के समय, सचिव द्वारा प्रत्येक बोरी पर 14 रुपए अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है…
वहीं खाद वितरण केंद्रों पर भारी जन सैलाब देखने को मिला है और इनके बीच अन्नदाता खून के आंसू रोता हुआ ‘सरकारी अफसरों से’ अनुनय विनय करता नजर आ रहा है…
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा