कबरई विकासखंड के ग्राम पहरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई तथा विकासखंड कबरई कार्यालय का निरीक्षण किया गया

By khabarmahoba.in Sep 5, 2021

महोबा। मंडलायुक्त चित्रकूटधाम बाँदा दिनेश कुमार सिंह द्वारा कबरई विकास खण्ड के ग्राम पहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई तथा विकास खण्ड कबरई कार्यालय का निरीक्षण किया गया।साथ ही डेंगू तथा वेक्टर जनित बुखार आदि के सम्बंध में ब्लॉक कबरई सभागार में क्षेत्र के किसानों के साथ आवश्यक बैठक की गयी।मंडलायुक्त/ नोडल अधिकारी महोदय ने ग्राम पहरा के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिवालय, खेल के मैदान आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली।साथ ही ग्राम वासियों को डेंगू तथा वेक्टर जनित रोगों के बारे में जागरूक किया।उन्होंने ग्रामवासियों को बताया कि इस समय चल रहा बुखार मौसमी टाइप का है, यह मच्छरों के काटने से फैलता है।सभी लोग मच्छरों से बचने का पूरा उपाय करें।कोई भी समस्या होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखें।महामारी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है।

      नोडल अधिकारी ने सामुदायिक केंद कबरई में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां भर्ती मरीजों से बात-चीत की।इस मौके पर उन्होंने जिले के समस्त डॉक्टरों को सख़्त निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर बाहर की दवा न लिखी जाए।यदि कोई शिकायत सामने आती है तो कड़ी कार्रवाही अमल मे लायी जाएगी।उन्होंने सभी नगर निकायों के प्रभारी अधिकारियों तथा डीपीआरओ को कड़े निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण सभी क्षेत्रों में नियमित सफाई की जाए तथा मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव/ फॉगिंग किया जाए।आज ही कबरई ब्लॉक कार्यालय का नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया तथा सभागार में प्रधानों से बैठक कर वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम तथा शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन किये जाने की अपील की। इस दौरान सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, बीडीओ कबरई प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *