कश्मीर का मजा बुंदेलखंड में || मंगलगढ़ किला को खोलने की तैयारी ||जहर लगी रोटी खाने से 20 कुत्ते मरे

By FREE THINKER Sep 6, 2021

 कश्मीर का मजा बुंदेलखंड में

चरखारी, महोबा। अब लीजिए कश्मीर का मजा बुंदेलखंड में, बुंदेलखंड का कश्मीर का कहे जाने वाले चरखारी नगर में लोगों के घूमने के लिए एक पर्यटन स्थल विकसित किया जा रहा है। जहां लोग सेल्फी प्वाइंट का मजा ले सकेंगे, साथ ही नाव में बैठकर तालाबों की सैर कर सकेंगे। रविवार को कोठी ताल में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में मुख्य अतिथि सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का पुष्प अर्पित करके अनावरण किया गया। साथ ही 110 फीट ऊंचा तिरंगा सेल्फी प्वाइंट तथा नौका विहार का लोकार्पण किया। अब आप नौका विहार का आनंद चरखारी मैं ले सकते हैं।

इस मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे। परेड चरखारी नगर में पर्यटन के उद्घाटन के दौरान जेपी अनुरागी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और इसी तरह आगे भी कार्य करते रहेंगे।

इस दौरान चरखारी नगर वासियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जहां सौरव, योगेश , नीरज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मंगलगढ़ किला को खोलने की तैयारी

चरखारी। चरखारी में पर्यटन को ध्यान में रखते हुए माननीय सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के द्वारा मंगलगढ़ किले को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। बहुत ही जल्द लोगों को किला घूमने की अनुमति मिल सकती है।

माननीय सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने बताया की वह सभी प्रकार से लोगों के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए उन्होंने नौका विहार का आनंद सेल्फी प्वाइंट का आनंद साथ ही 110 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया और बताया की वह चरखारी के मंगल गढ़ किले को खोलने की हर संभव तैयारी कर रहे हैं जिससे लोगों को घूमने का मौका मिले।

जहर लगी रोटी खाने से 20 कुत्ते मरे

बसौरा, श्रीनगर, महोबा। महोबा जिले के बसौरा गांव में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा ज़हर मिलाकर रोटियां गांव में डाल दी गई जिनको खाकर 20 कुत्ते मर गए।

गांव वालों ने बताया कि वह उन्होंने खेतों की रखवाली के लिए कुत्तों को पाल रखा था रात के समय सड़क से गुजरने वाले लोगों को देखकर कुत्ते भोंकते थे। जिसकी वजह से शुक्रवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने रोटी में जहर मिलाकर कई स्थानों पर डाल दिया जिससे 2 दिन के अंदर ही 20 कुत्ते मर गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

गांव के प्रधान सुखनंदन प्रजापति ने थाने में शिकायत देकर बताया कि शरारती किस्म के लोग कुत्तों के भौंकने की वजह से बुरी घटनाओं को अंजाम नहीं दे पा रहे थे जिसके चलते उन्होंने कुत्तों को जहर दे दिया। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *