कांग्रेस युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर फायरिंग

गोली लगने से घायल

जिले में दबंगो को किसी कदर नहीं रहा क्युकि दबंगों ने कांग्रेस युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर फायरिंग कर दी जिसमें बचाव करने के दौरान कांग्रेस नेता सामने आ गए जोकि गोली लगने से घायल हो गया।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के लवकुश तिराहे के पास का है। कांग्रेस युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव अपने कुछ साथियों के साथ लवकुश नगर तिराहे के पास खड़े हुए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति अपने वाहन से वहां से निकला, तिराहे के पास एक चार पहिया वाहन खड़ा हुआ था उस रास्ते में खड़े चार पहिया वाहन को हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। झगड़ा होने के बाद वह व्यक्ति वह से चला गया। लेकिन अचानक आरोपी फिर अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और कई राउंड फायरिंग कर दी। इसी दौरान कांग्रेसी नेता छत्रपाल यादव का रिश्तेदार चंद्रपाल यादव अचानक सामने आ गया जिससे गोली उसे जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर सभी दबंग आरोपी मौके से फरार हो गए।  घायल की हालत गंभीर होने पर उसे एंबुलेंस से झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

कई राउंड फायरिंग में कांग्रेसी नेता बाल-बाल बच गया जबकि उसका उसका रिस्तेदार घायल है।  इस घटना में घायल की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।  सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शहर कोतवाल बलराम सिंह का कहना कि मामले की जांच जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

MAHOBA NEWS

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *