खाद की दुकान पर छापेमारी
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में खाद की कालाबाजारी अपने चरम पर जा पहुची है। अन्नदाता को खाद आसानी से नही मिल पा रही है।
वहीं दुकानदारों द्वारा इसकी खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग ने सक्रियता के साथ खाद दुकानो की छापेमारी कर दुकान को सीज कर दिया है। कृषि अधिकारी द्वारा अचानक की गई इस छापेमारी से कालाबाजारी करने वालो के मध्य दहशत का माहौल है।
कुलपहाड़ तहसील के अजनर गांव में कृषि विभाग की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। आपको बतादें की गुजरे कई दिनों से किसानो को खाद की दुकान से खाद नही दी जा रही थी। जिसका अन्नदाताओं द्वारा खुला विरोध किया जा रहा था। जिसपर कार्यवाही करते हुए कृषि विभाग की टीम ने खाद की दुकान पर छापेमारी कर दुकान को सीज कर दिया है। वहीं किसानो ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखकर खाद की लगातार हो रही कालाबाजारी की सूचना दी है। डीएम महोबा मनोज कुमार को लिखे गए इस शिकायती पत्र में किसानों ने दुकानदार पर खुलेतौर पर खाद की कालाबाजारी करने के आरोप लगाए हैं।