कुलपहाड़ (महोबा) आर्थिक तंगी व साहूकारों के कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है,

कुलपहाड़ (महोबा) आर्थिक तंगी व साहूकारों के कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है,

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  नगर के किशोरगंज मुहाल निवासी नरोत्तम पुत्र शिवप्रसाद लिटौरिया उम्र लगभग 40 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मृतक की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि गरीबी के चलते मकान गिरवीं रखकर साहूकारों से कर्ज ले रखा था,और अपने बच्चों का भरण पोषण के लिए छतरपुर में मजदूरी करने लगे थे। लेकिन साहूकारों द्वारा कर्ज अदायगी के लिए आए दिन दवाब बनाया जा रहा था,लेकिन आर्थिक तंगी के चलते कर्ज की अदायगी नहीं कर पा रहे थे,जिससे वह आए दिन परेशान रहते थे। बीते दिनों साहूकारों द्वारा दिए गए कर्ज को चुकाने का दवाब बनाया गया तथा न देने पर मकान खाली करने की धमकी दी गई,जिससे परेशान पति ने रात्रि में ही जब परिजन सब सो गए,तभी फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया। मृतक की पत्नी राजकुमारी का रो रो कर बुरा हाल है,मृतक के तीन पुत्री व दो पुत्र हैं, जिनमें एक बड़ी पुत्री गुनगुन की एक वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है, और गुज्जो 14 वर्ष,बउआ 10 वर्ष,हरीओम 6 वर्ष,गोलू 4 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया है। पत्नी द्वारा नाम दर्ज साहूकारों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।
KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *