कोतवाली चरखारी में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
कोतवाली चरखारी में अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, संपूर्ण समाधान दिवस में सीओ चरखारी उमेश चंद्र, कोतवाली अधीक्षक शशि कुमार पांडे, एसआई विनोद यादव, अनूप कुमार पांडे, मोबीन अली, चेतराम सहित तहसील चरखारी के तमाम लेखपाल एवं कानूनगो उपस्थित रहे, संपूर्ण समाधान दिवस में बहुत कम शिकायतें आई, एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों को संबंधित कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ अग्रसारित किया गया, आज के संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एवं एएसपी ने आवेदक राम सिंह के भूमि विवाद की शिकायत को बेहद गंभीरता से सुनने के साथ संबंधित लेखपाल राम नरेश से भी वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए आवेदक राम सिंह और प्रतिवादी शैलेंद्र कुमार को नक्शा बंदोबस्ती को दुरुस्त कराने का वाद धारा 28 के तहत दायर करने के लिए निर्देशित करते हुए यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा, संपूर्ण समाधान दिवस में उच्चाधिकारियों की संजीदगी को देखने से लगा कि प्रशासन वर्तमान में बेहद संजीदा होकर अपराध और अपराधियों की गतिविधियां पर अंकुश लगाने के लिए मुस्तैद है,,