*कोतवाली चरखारी से निकाली गई मिशन शक्ति जागरूकता रैली*

*कोतवाली चरखारी से निकाली गई मिशन शक्ति जागरूकता रैली*

चरखारी (महोबा) सरकार के महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को स्वावलंबन देने के उद्देश्य से प्रदेश भर में किए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज कोतवाली चरखारी से सीओ तेज बहादुर सिंह एवं एसएचओ उमापति मिश्रा के नेतृत्व में नगर में मिशन शक्ति जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्राओं को वकील, डॉक्टर, पायलट एवं महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न स्वरूपों में बनाकर रैली को शोभायात्रा का रूप दिया गया नगर की प्रमुख जगहों पर रैली को रोककर महिला अधिकारों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के विषय में आम लोगों को जानकारी दी गई, क्षेत्राधिकारी तेजबहादुर सिंह एवं कोतवाली प्रभारी उमापति मिश्रा ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस उनकी सेवा के लिए है किसी भी तरह की कुंठा ना पाले किसी भी समस्या पर तत्काल पुलिस को सूचित करें, रैली कोतवाली से प्रारंभ होकर तहसील मंडी तिगैला, वी पार्क,ड्योड़ी दरवाजा बस स्टैंड होते हुए कोतवाली में समाप्त हुई, रैली मैं सीओ तेज बहादुर सिंह, एसएचओ उमापति मिश्र,सदर चौकीं प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह,महिला चौंकी प्रभारी नीलम यादव एवं आम लोगों की भी अच्छी खासी संख्या रही, 
महोबा से प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट

KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *