कोतवाली में तैनात मुंशी को पड़े खाने के लाले

जिलाधिकारी आवास में सैकड़ों छात्रों का शांतिपूर्ण धरना

 महोबा जिले के छात्रों ने महोबा में जिलाधिकारी आवास पर आज शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू किया है। छात्रों ने पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के कीरत सागर तालाब को मुक्त कराने की मांग की है। मिनी गोवा बताकर लोगों द्वारा कथित तौर पर बोट क्लब संचालित करने और शांति सुंदरता को खत्म करने के लिए सैकड़ों छात्र आज जिलाधिकारी आवास पर इकट्ठे हुए हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले कीरत सागर पर वोटिंग कर लेकर दो गुटों में पहले ही झगड़ा हो चुका है। इसी बात को लेकर छात्रों का कहना है कि कीरत सागर में होने वाली वोटिंग बिना परमिशन के चल रही है। जिससे कीरत सागर पर इकट्ठे होकर पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई बर्बाद हो रही है। इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी आवास पर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण

एसपी महोबा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में भारी पुलिसबल के साथ भ्रमण किया तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक भी किया। 

शहर कोतवाली में तैनात मुंसी ने होटल मालिक को दी चेतावनी

MAHOBA NEWS। अब खाना खा कर खाने का पैसा देना भी भारी पड़ रहा है कोतवाली में तैनात मुंशी को। आए दिन शहर के कई भागों में शराब के नशे में खाने के पैसे देने पर विवाद करता है। महोबा शहर के कोतवाली में तैनात मुंशी प्रमोद ने शहर कोतवाली के उदल चौक स्थित मां दुर्गा भोजनालय के मालिक को फोन पर चेतावनी दे डाली। उसने होटल मालिक को कोतवाली में 10 मिनट के लिए रूबरू होने का फरमान सुना डाला, आखिर 10 मिनट रूबरू होकर क्या कहना चाह रहा है मुंशी। इसके पहले भी कोतवाली में तैनात मुंशी ने कई जगह पुलिस होने का रौब झाड़ा हुआ है।
इस मामले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसको पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा संज्ञान मैं लिया गया है वायरल हो रहे ऑडियो की जांच क्षेत्राधिकारी नगर से कराई जा रही है जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महोबा आगमन की तैयारी हुई शुरू

महोबा। आने वाली 19 तारीख को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महोबा आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों को अलग-अलग कार्य करने की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा छतरपुर रोड के मोदी ग्राउंड में होने वाली है। प्रधानमंत्री जी 19 तारीख को हेलीकॉप्टर से जनपद महोबा का भ्रमण करते हुए पुलिस लाइन एवं छतरपुर रोड के मध्य स्थित कार्यक्रम स्थल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *