क्षेत्र में भ्रमण और जनसंपर्क किया

 क्षेत्र में भ्रमण और जनसंपर्क किया

विधानसभा के चुनावों में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहीं इकलौती महिला प्रत्याशी जन अधिकार पार्टी से डॉक्टर संतोष लोधी के द्वारा चरखारी विधानसभा के करीब एक दर्जन गांवों में भ्रमण किया गया। चूंकि सपा ने अपने लोधी प्रत्याशी का टिकट काट कर यादव जाति का प्रत्याशी बनाया है। माना जा रहा है स्थानीय विधायक से भी सजातीय मतदाताओं की नाराजगी है। तो डॉ सिंह के जाति का मतदाता बडी संख्या में उनके साथ जुड़ रहा है। 

 इस दौरान डॉक्टर संतोष लोधी ने टिकरिया, अजनर, खोई, सगुनिया, मगरिया जैसलवारा, बुधवारा, बागोल, आरी सहित तमाम गांव का भ्रमण किया एवं भारी संख्या में वहां पर लोग मौजूद रहे खासतौर से कुशवाहा और राजपूत बिरादरी का उन्हें खासा समर्थन प्राप्त हो रहा है। और ऐसे मे बड़े-बड़े दलों के लिए भी वह चिंता का विषय बनी हुई हैं। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण और जनसंपर्क किया जा रहा है और इसी के तहत आज करीब एक दर्जन गांव का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से जनसंपर्क किया वहीं उनके द्वारा बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और कहा कि मौजूदा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकना है और गरीब मजदूर किसानों की सरकार मतलब जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top