खबरों का IPL, आज 02.10.2021 की Letest खबर एक साथ

परोड़ा गांव में सचिवालय का हुआ उद्घाटन

महोबा जिले के परोडा गांव मे ग्राम पंचायत सचिवालय का उद्घाटन ग्राम प्रधान काजोल सिंह के द्वारा किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा आज 2 अक्टूबर को पहले महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित किए गए उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया । उसके बाद ग्राम पंचायत सचिवालय का उद्घाटन ग्राम सचिव कमलेश अनुरागी के द्वारा किया गया।

मुनादी पत्र की जांच कराने की गुहार लगाई

जनक सिंह परिहार ने बताया कि हमारे गांव के गरीब किसान जो भूमिहीन और वेसहारा हैं जिनकी भूमि उर्मिल बांध के डूब क्षेत्र में आई , सिंचाई विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों ने उन्हीं को धमकी भरे अंदाज चेतावनी स्वरुप आदेश निर्गत किया वो बात अलग है कि बगैर दिशा निर्देश और सम्बंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर एवं कार्यालय के पत्रांक संख्या के है। सिंचाई विभाग का भ्रष्ट कर्मचारी जो हमारे गांव के गरीब सीधे सादे किसानों से लाखों रुपए बसूल कर मालामाल हो गया। शांति प्रिय लोगों में कुरुक्षेत्र की तरह महाभारत कराने की योजना बना ली।

जिलाधिकारी महोदय महोबा एवं भाजपा सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से विनम्र निवेदन एवं आग्रह है कि योगी सरकार की मंशा को पलीता लगाने बालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा , जो यह पत्र गांव के चौकीदार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया गया गांव में मुनादी कराने के लिए इस पत्र का मोयाना करें यह कितना सत्य व विभागीय है।

गांधी जयंती की हार्दिक बधाई

इस राष्ट्र में जन्मा कोई भी व्यक्ति राष्ट्र का पुत्र हो सकता है पिता नहीं

स्वयं प्रभु श्रीराम ने इस भारतभूमि को अपनी जननी और स्वयं को इसका पुत्र कहा था।

लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती की हार्दिक बधाई।।

राजकीय महाविद्यालय देवगनपुरा पनवाड़ी महोबा

महाविद्यालय में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन”

राजकीय महाविद्यालय देवगनपुरा पनवाड़ी में आज मिशन शक्ति अभियान -3 के अंतर्गत “महिलाओं में उद्यमिता एवं कौशल विकास” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य छात्राओं में चिंतन, बौद्धिकता तथा अभिव्यक्ति क्षमता का संवर्द्धन एवं स्वावलंबन तथा आत्मनिर्भरता की दृष्टि का विकास करना है। कार्यक्रम में प्राचार्य डा श्याम शंकर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रोंं को चिंतनशील नागरिक बनाते हैं तथा उनकी विचारशीलता को गति देते हैं। डॉ आशुतोष शर्मा ने कहा कि व्यक्ति की क्षमताएं भिन्न-भिन्न होती हैं, यह अवसर उनकी विशिष्ट क्षमता संवर्धन में सहायता करता है। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल को प्रथम स्थान, रोहिणी पटेल को द्वितीय स्थान तथा शिल्पा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आयोजन/संचालन डॉ अजय सिंह यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रहें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *