Breaking NEWS
Wed. Mar 12th, 2025

खबरों का IPL, आज 04.10.2021 की Letest खबर एक साथ

करंट लगने से युवक की मौत

खबर खन्ना कस्बे की है जहां राकेश शिवहरे की मौत करंट लगने से हो गई। बताया जा रहा है कि 13 दिन पहले राकेश शिवहरे की मां श्याम बाई की मौत बीमारी के चलते हो गई थी और रविवार को उनकी तेरहवीं होनी थी जिसकी तैयारी चल रही थी। सभी रिश्तेदार घर आ चुके थे। दोपहर के वक्त राकेश ने पर्दे लगाने के लिए टीन सेट पर चढ़ना शुरू किया तभी बिजली के करंट का तेज झटका लगने से नीचे गिर गया। जिससे जिसको रिश्तेदार उठाकर अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई। हादसे के बाद मृतक की पत्नी अर्चना का रो रो कर बुरा हाल है। उसका कहना है कि उसके तीन बच्चों की परवरिश कैसे होगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *