करंट लगने से युवक की मौत
खबर खन्ना कस्बे की है जहां राकेश शिवहरे की मौत करंट लगने से हो गई। बताया जा रहा है कि 13 दिन पहले राकेश शिवहरे की मां श्याम बाई की मौत बीमारी के चलते हो गई थी और रविवार को उनकी तेरहवीं होनी थी जिसकी तैयारी चल रही थी। सभी रिश्तेदार घर आ चुके थे। दोपहर के वक्त राकेश ने पर्दे लगाने के लिए टीन सेट पर चढ़ना शुरू किया तभी बिजली के करंट का तेज झटका लगने से नीचे गिर गया। जिससे जिसको रिश्तेदार उठाकर अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई। हादसे के बाद मृतक की पत्नी अर्चना का रो रो कर बुरा हाल है। उसका कहना है कि उसके तीन बच्चों की परवरिश कैसे होगी।