खबरों का IPL, आज 05.10.2021 की Letest खबर एक साथ

By FREE THINKER Oct 5, 2021

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में आयोजित हुई राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जागरूकता संगोष्ठी* चरखारी (महोबा) आज चरखारी के 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाले “राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य” जन जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न लक्षणों के प्रति आम लोगों को जागरूक करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी के अधीक्षक डॉ विनय पटेल व डॉक्टर एकता बरसैया एवं मनोचिकित्सक प्रेमदास सामाजिक कार्यकर्ता अंकिता गुप्ता क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट जसवंत सिंह राणा एवं कम्युनिटी नर्स आदि की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में उपस्थित तमाम मरीजों एवं उनके तीमारदारों को मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा गया बताया गया कि यदि किसी को लगातार नींद नहीं आ रही है सदैव बेवजह का भय

 बना रहता है अपना स्वयं का अहित करने या आत्महत्या करने तक के भाव जागृत होते हैं, पूर्ण स्वस्थ होने के बावजूद भी स्वयं के अस्वस्थ एवं बीमार होने का भय बना रहता हो घबराहट एवं अनजाना भय लगातार परेशान कर रहा हो तो यह मानसिक बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं जिनके प्रति जागरूक रहते हुए शीघ्र ही मनोचिकित्सक से परामर्श लेकर के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर निरोगी एवं पूर्ण स्वस्थ जीवन जी सकते हैं

युवक ने फांसी लगाकर जान दी

किल्होवा, महोबा। महोबा जिले के थाना पनवाड़ी क्षेत्र के कुआं गांव मैं एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार की दोपहर किल्होवा गांव निवासी राजेंद्र राजपूत का पुत्र जितेंद्र राजपूत उर्फ़ जीतू गांव में परचून की दुकान चलाता है। दोपहर को दुकान बंद करके खाना खाने के बाद अपने कमरे में गया और पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जीतू को पंखे से नीचे उतार का जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

सन्देश भेजने  में काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ा

कल रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक व्हाट्सप फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने की बजह से लोगो को सन्देश भेजने  में काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ा।

लोग अपनों को सदेश भेज कर जो बात करते है वह कल रविवार की रात  सन्देश नहीं भेज पाए। इन सभी कम्पनी के मालिक मार्क ज़ुकरबर्क ने सभी यूजर से माफ़ी मांगी है।  

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *